उत्कृष्ट उमावि के दो छात्र-छात्रा का ऑल इंडिया नीट परीक्षा में चयन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
इस वर्ष सन् 2017 की आल इंडिया जेईई मेन, जेईई एडवांस एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा के बाद अब मेडिकल में प्रवेश हेतु होने वाली ऑल इंडिया नीट 2017 परीक्षा में भी शासकीय उत्कृष्ट उमावि पेटलावद के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। शाला के दो होनहार छात्र-छात्रा रवि नारायण परमार ने पिछड़ा वर्ग श्रेणी में एवं कु. नंदिनी जयराज बामनिया ने अजजा श्रेणी में चयनित होकर विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।इनमें रवि नारायण परमार ने पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 120 अंक एवं कु. नंदिनी जयराज बामनिया ने अजजा श्रेणी में 117 अंक प्राप्त कर अर्हता अर्जित की है। एक साथ शाला के दो छात्र-छात्रा के नीट परीक्षा में चयन पर प्राचार्य पीटर रिबेलो, अनिल परमार, डॉ के के श्रीवास्तव सहित समस्त स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।