छात्रावास अधीक्षक को कार्रवाई का डर बताकर राशि ऐंठने वाले गिरफ्तार, चार पर एफआईआर

- Advertisement -

लोहित झामर, मेघनगर

छात्रावास अधीक्षक को डरा धमकाकर राशि ऐंठने वाले चार लोगों पर मेघनगर पुलिस ने प्ररकरण दर्ज किया है। अधीक्षक फ्रांसिस माल ने हेमंत राठौर, दिनेश चौहान, एक पुरुष व एक महिला के खिलाफ मेघनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपियों ने उपायुक्त कार्यालय भोपाल का नाम लेकर उनके साथ ठगी की। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला आरोपी फरार है।

फ्रांसिस माल ने बताया मैं नवापाडा नवीन का रहने वाला हूं। वर्तमान में सहायक शिक्षक के पद पर शासकीय बुनियादी बालक प्राथमिक विद्यालय मेघनगर में पदस्थ होकर सिनियर बालक छात्रावास रंभापुर में अधीक्षक के पद पर कार्यरत हूं। दिनाक 22.02.2023 को सुबह 09.45 बजे लगभग मै बुनियादी शाला मेघनगर आ गया था। तभी मेरे पास मोबाईल नाबर 7869292261 से मेरे मोबाईल नंबर 7024012886 पर कोन आया और बोला कि हम उपायुक्त कार्यालय भोपाल की टीम आई है। आपके छात्रावास का निरीक्षण करना है। आप कहां पर हो। इस मैंने बताया कि मैं अपनी मूल संस्था मेघनगर में शैक्षणिक कार्य कर रहा हूं तो वह मुझे बोला कि आप छात्रावास से अनुपस्थित पाए गए हैं। हमने आपके छात्रावास का वीडियो बनाया है तथा छात्रावास के आसपाय गंदगी है। हम उपायुक्त को रिपोर्ट भेज रहे हैं तो आपकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। तो मैंने कहा कि मैं क्या कर सकता हूँ तो बोला कि आगर रिपोर्ट या विडियो डिलीट करवाना है तो 20 हजार रुपए देना देना पड़ेंगे। फिर मैंने कहा कि मेरे पास रुपए नहीं है तो बोले कि अकाउंट से ट्रांसफर करो तो मैंने अपने मोबाईल नम्बर से हेमंत राठोर के मोबाईल नम्बर 9826047580 पर 5000 रुपए ट्रांसफर आई. डी. 305392657553 पर ट्रांसफर करवाए गए फिर मैंने 10000 रुपये नकद दिनेश चौहान नामक व्यक्ति जिसका मोबाईल न॑.7000787154 को दिए। जिनके साथ एक और व्यक्ति तथा मेडम थी। उसके बाद मैंने अपने सीनियर रेलूसिंह डोडीयार अधीक्षक उच्चतर माध्यमिक बालक छात्रावास मेघनगर को फोन किया कि भोपाल की टीम आई हुई है। तो उन्होंने बोला कि विभाग से पता करके बताता हूँ। उनके बाद वह टीम जिसमें तीन पुरुष व एक महिला एमपी एमपी 04 डीजे 8091 सफेद कलर से चले गए। फिर मैंने पता किया तो कन्या आश्रम पिपलखूंटा की मेडम रजिता खराड़ी ने बताया कि दिनांक 10.02.2023 को वरिष्ठ कार्यालय के अधिकारी बनकर नौकरी से निकालने कि धमकी देकर मुझसे भी 7500 रुपए वसूल कर ले गए। ये चारो  लोग शिक्षा विभाग के भोपाल के अधिकारी बनकर छल करके मुझसे व रजिता खराड़ी मेडम से उक्त राशि डरा धमकाकर कर ले गए हैं। मैंने अपने वरिष्ठ कार्यालय को घटना की जानकारी देकर पता किया तो पता चला संबंधित लोग हमारे विभाग से नहीं है। फिर मैंने यह बात भील सिंह वसुनिया बालक छात्रावास अधीक्षक मदरानी, बापू सिंह निनामा एवं कमलसिंह भाभोर चेनपुरा को घटना की बात बताई। इसके बाद वरिष्ट कार्यालय के निर्देश प्राप्त होने पर आज रिपोर्ट की गई है। पुलिस ने धारा 419, 420 और 384 में प्रकरण दर्ज किया है।