ग्राम तलाई में तीन लाख की राशि का यात्री प्रतीक्षालय का भाबर ने किया शिलान्यास

May

भूपेंद्र बरमण्डलिया, मेघनगर

महिलाओं की हक की लड़ाई या महिला सम्मान गांव में महिला सशक्तिकरण हो या प्रधानमंत्री आवास योजना या उज्वला योजना हर दिशा में नारी शक्ति स्वरूपा  सुशीला भाभर मेघनगर जनपद अध्यक्ष द्वारा गांव-गांव फलिया पर जाकर विकास की इबारत लिख रही है ।ग्राम तलाई में तीन लाख से भी अधिक की राशि का यात्री प्रतीक्षालय, आन्दोरचना मत जनपद मेघनगर विकासखंड द्वारा शिलान्यास किया गया। उक्त आयोजन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रजापत, महिला मोर्चा की जिला मंत्री अर्चना शर्मा तलाई के सरपंच भोदरा, सचिव पास्कल जगन, सहायक रोजगार, जोसेफ एवं नगर के गणमान्य नागरिक सहित उक्त आयोजन में उपस्थित रहे ।

नया बाज़ार गणेश उत्सव द्वारा आरती की गई
शहरी क्षेत्र के साथ-साथ विघ्नहर्ता मंगल करता का 10 दिवसीय गणेश उत्सव जिसमें ग्रामीण क्षेत्र रंभापुर में भी गणेश भगवान की स्थापना की गई। आयोजन में प्रथम दिन 108 दीपक की महाआरती का लाभ  सुशीला भाभर द्वरा लिया गया ।इस अवसर पर नया बाज़ार गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष दीपक जैन, दिलीप झाड़, कमलेश संत भाई, भपेन्द्र सिंह यादव, नरेंद्र बोरा, भूपेंद्र यादव कीर्तन बोरा एवं नगर के वरिष्ठ चंद्रशेखर जैन हीरालाल झाड़ ,प्रकाश झाड़ आदि सम्मानीय नागरिक उपस्थित रहे।