सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक गुलाब सिंह दतला का विदाई समारोह संपन्न

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर 

 रंभापुर कन्या हाई स्कूल के शिक्षक गुलाब सिंह थादला सेवानिवृत्त हो होने के अवसर पर सादा किंतु गरिमा में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विद्यालय स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बीईओ जी एस देवहरे ने शिक्षक के कर्तव्य को बखान करते हुए कहा कि कर्म अनुशासन व परिश्रम ही शिक्षक शिक्षक की मूल की पूंजी होता है । उक्त सारे गुण दतला में रह! बीआरसी मंगल सिंह नायक ने भी गुलाब सिंह की व्यक्तित्व की तुलना गुलाब से करते हुए उनकी महक को ज्ञान की बताया विद्यालय प्राचार्य बीएल बंसोड़ ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक शासकीय प्रक्रिया है किंतु विद्यालय परिवार से दतला का नाता सदेव रहेगा आपने भाव विभोर शब्दों में उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं का जिक्र किया अपने सम्मान समारोह से आत्म विभोर होकर दतला ने कहा कि कि कन्या उमावि रंभापुर में बिताए पल व सभी का सहयोग कभी नहीं भूल सकता। आप ने अपने विद्यालय को एक फूल की फुलवारी की संज्ञा देते हुए सभी का धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर शिक्षक पंकज वर्मा ,विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी व परिजन उपस्थित थे साथ ही विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह व शाल श्रीफल सम्मानित कर ज्ञानवर्धक पुस्तकें भेंट की,चौकी प्रभारी हरि सिंह चुंडावत ने भी आकर दतला को सम्मानित किया व स्थानीय पत्रकार संघ के पंकज राका,भुपेन्द्र बरमंडलिया, अभय जैन ने भी संयुक्त रूप से शिक्षक दतला का अभिनंदन किया ! कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेंद्र पड़वाल व आभार महेंद्र कटारा ने माना।