श्रीरामकथा में साध्वी ऋतु पांडेय ने श्रीराम और भरत मिलाप सुनाकर किया कथा का समापन, जुटे हजारों धर्मावलंबी

May

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
ग्राम रंभापुर राम मंदिर पर लगातार 7 दिनी धार्मिक ज्ञान की गंगा अनवरत राम कथा के दौरान सुश्री ऋतु पांडे के द्वारा की जारी की जा रही थी जिसका आज समापन हुआ। यह रामकथा रंभापुर में खेल मैदान में आयोजित की जा रही थी। साथ ही प्रतिदिन भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस राम कथा में हजारों श्रद्धालुओं ने राम नाम के नाम का रस पान किया। आज अंतिम दिन ऋतु पांडे के भजनों ने सभी को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कहा की इस ग्रामीण अंचल में रामजी के प्रति आप लोगो की अट्टू श्रध्दा को मैंने महसूस किया है और आप जब भी मुझे बुलाओगे में आपकी नहीं रामजी की आज्ञा मानकर आप भक्तो के पास स्वत चली आउंगी उन्होंने आयोजन समिति को भी धन्यवाद दिया और कहा की जहा जहा राम के प्रति अट्टू श्रद्धा होती है रामजी वहा निवास करते है। इस कथा के समापन के अवसर आयोजक समिति द्वारा सभी भक्तो माताओ और बहनों का आभार माना साथ ही आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करने वाले टेंट, लाईट साउंड, पानी की व्यवस्था तथा भंडारे में अपना सहयोग प्रदान करने  वाले, फोटोग्राफर, पत्रकारों के सराहनीय सहयोग के लिए आभार माना और उन्हें धन्यवाद दिया।
इस दौरान बड़ी संख्या में दूर दूर सें आएं भक्तों ने कथा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़े राम मंदिर पर लगातार 6 दिनी धार्मिक ज्ञान की गंगा अनवरत राम कथा के दौरान सुश्री ऋतुजी पांडे के द्वारा जारी की जा रही 18 फरवरी को प्रात: 10 बजे भक्तों एव 11 गोत्र के लबाना द्वारा स्थानीय रामजी मंदिर पर बोली आयोजित की गई एवं वही पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान राम जी मंदिर के प्रथम कलश की बोली के लाभार्थी देवीसिंह नायक पिटोल ने सहपरिवार कलश चढ़ाया। श्रीहनुमान के कलश की बोली मुकेश मनोहर कटारा जूनी रम्भापुर, रामजी की ध्वजा की बोली के लाभार्थी दौलतसिंह दिताजी समेलतोड़ी निवासी, शिवजी के कलश की बोली एव ध्वज के लाभार्थी रामसिंह बकलिया निवासी रम्भापुर, हनुमानजी की ध्वजा की बोली के लाभार्थी अभय सिंह कटारा निवासी जूनीरंभापुर इस प्रकार गणेश के कलश की बोली मुख्य द्वार के लाभार्थी लक्ष्मण सिंह जी घासीराम झाड़ रंभापुर ने ली। इसी प्रकार मंदिरजी में प्रथम घंटी की बोली के लाभार्थी भरतसिंह बोरा रंभापुर दूसरी घंटी की बोली के लाभार्थी ओकर सिंह घोटी झाड़टोड़ी एवं तीसरी घण्टी की बोली के लाभार्थी भारत सिंह कटारा जूनी रंभापुर महाआरती की बोली प्रहलाद सिंह नायक रंभापुर छोटे कलश की बोली जिनका नखरा 2100 रुपए दस व्यक्तियों ने लिया। रविंद्र फिलोजमल घोटी, परवीन मांगीलाल लूना कठोता, सुरेंद्र हाड़ा, नवल सिंग भवान सिंह बकलिया, हरि हाड़ा राजू हरिओम, नरवर घोती, प्रकाश घोती, सुंदर धमावत, सुंदरसिंह माल्टोदी एवं प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पिपलखूंटा के प्रेणादायक महंत जमनादासजी की मूर्ति की स्थापना आगामी गुरु पूर्णिमा प्रतिष्टित की जाएगी। इसके लाभार्थी उदयसिंह कंठलिया, सजन सिंग कंठालिया, शिवजी मंदिर ब्राह्मण मोहल्ला के लाभार्थी मीरा दातला एवं सुजान सिंग दातला रंभापुर एवं छोटे राम मंदिर के कलश की बोली के लाभार्ती सरस्वती हीरालाल रांका रंभापुर। इसी प्रकार 13 फरवरी से यज्ञ शाला आचार्य चन्द्रशेखर जोशी, सत्तानन्द जोशी रतलाम, पण्डित रविदास जोशी, रोहित कुंमार पंड्या, सुमधुर गायक निवासी रंभापुर रहे। अंत में बहुमान भारत सिंह तेलगाना का बहुमान समिति अध्यक्ष डॉ बसन्त खतेडिय़ा बगीचे वाले हनुमान की कलश की बोली के लाभार्थी किशोर भाई कटारा जूनी राम्भपुर, राम मंदिर कारीगर निर्माण विश्वकर्मा जिनके हाथों सम्पन्न हुआ। वही डालचंद पण्डित निवासी आगरा जिसका सम्मान अध्यक्ष डॉ बसन्त खतेडिय़ा, शंकर दातला कारीगर, मंगलसिंह एव परवीन कठोता का भी बहुमान किया गया। यज्ञ शाला के शिल्पकार मांगीलाल कठोटा एवं मणीलाल पंचाल का भी सम्मान किया गया। कलश स्थापन के समय 11 गोत्र के लबाना एवं अन्य समाज जन इस कर्यक्रम में उपस्थित हुए और इसमें झूमे समस्त कार्यक्रम का संचालन कमलेश दातला एवं नवल नायक ने किया।