दाहोद शहर में चोरों ने होलसेल दुकान में की लाखों की चोरी, कार से हुए रफुचक्कर

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद शहर के स्टेशन रोड पर कालाभाई पेट्रोल पंप के पास स्थित विसनदास जेठानंद एंड ब्रदर्स नामक पान-बीडी सिगरेट के होलसेल व्यापारी के वहा गत रात को तीन चोरों ने बुलंद हौसलों के साथ टाउन पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग की धज्जिया उड़ाते हुए सिगरेट के कार्टून एवं परचुरण के सहित 5 लाख 14 हजार रुपए चोरी करने में कामयाब रहे। मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड पर कालाभाई पेट्रोल पम्प के पास स्थित विसनदास जेठानंद एंड ब्रदर्स नामक पान सिगरेट की होलसेल की दुकान को देर रात 3 चोरों ने दुकान के नकुचे एवं ताला तोड़ कर दुकान में प्रवेश कर क्लासिक माइल्ड सिगरेट के डेढ़ कार्टून जिसकी कीमत 2 लाख 2 हजार 500 रुपए मार्लबोरो सिगरेट के 30 डंडे जिसकी कीमत 78 हजार रुपए,ब्रिस्टोल सिगरेट के 1 कार्टून जिसकी कीमत 65 हजार 100 रुपए, गोल्ड फ्लेक लाइट सिगरेट के 8 डंडे जिसकी कीमत 21 हजार 600 रुपए, विल्स सिगरेट के 8 हजार नग कीमत 73 हजार 600 रुपए, गोल्डफ्लेक सुपर स्टार सिगरेट के 9 हजार नग जिसकी कीमत 38 हजार 700 तथा तकरीबन 12 हजार रुपए के 10 के कलदार समेत 5 लाख 14 हजार की कीमत के कार्टून एवं कलदार की चोरी को अंजाम देकर दुकान के बहार पार्क की हुई सिल्वर कलर की मारुति इको कार में सवार होकर फरार होने में कामयाब रहे। इस चोरी की घटना में रविवार को दुकान मे अवकाश होने की वजह से दुकान के अंदर के सीसीटीवी कैमरे बंद हालत में थे। हालांकि पड़ोसी की के बाहर लगे लगे सीसीटीवी कैमरे ने चोरी की घटना को कैद कर लिया। सीसीटीवी फुटेज अनुसार तीन चोरों ने गत रात को 8.40 मिनट को दुकान के बाहर पार्क कर रखी थी और देर रात 3.20 मिनट को तीनों चोर चोरी का सारा सामान गाडी में रखकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर भागने में कामयाब रहे। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस स्टेशन पर चोरी की एफआईआर नहीं हुई है, जबकि पुलिस चोरों की की जांच में जुट गई है।  
कल रात को हुई चोरी कि घटना मे पुलिस प्रशासन के मुस्तेद रात्रि पेट्रोलिग के बावजूद जिस बिन्दास्त तरीके से चोरो ने ईस चोरी कि घटना को अंजाम दिया उसको देखते हुये शहर के व्यापारी वर्ग मे अपनी सुरक्षा ओर सलामती को लेकर चिंतित हो गये जिसको देखते हुये थाना प्रभारी चोरो को पकड़ कर व्यापारी वर्ग मे फ़िर से शान्ति ओर सलामती का विश्वास दिला पायेगे?? ये तो आने वाला वक्त हि बतायेगा