विधायक वीरसिंह भूरिया ने भेरूजी मंदिर के समीप बने शौचालय को हटाने के सीएमओ को दिए आदेश

May

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर विकासखंड के समस्त शासकीय कर्मचारियों द्वारा मेघनगर कम्युनिटी हॉल में शनिवार को कांग्रेस के विधायक वीरसिंह भूरिया का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर शिक्षा विभाग से बीएन शर्मा विकास खंड शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष कय्यूम खान, कृषि विभाग से मोहन डामोर, पंचायत सचिव से खतीजा स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सैलेरी वर्मा और अन्य विभाग से कई कर्मचारियों ने सम्मान किया गया जिसमें फ्रांसिंस कटारा लक्ष्मण सिंह कुंडल नवल सिंह नायक भारत जारी बीआरसी निर्मल त्रिपाठी शहीद मेघनगर विकास खंड के समस्त शासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे और विधायक वीरसिंह भूरिया का जोरदार सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
वीर सिंह भूरिया ने दिए भेरुजी मंदिर के समीप शौचालय हटाने के आदेश
अनेकता में एकता भारत की विशेषता इस नारे को चरितार्थ करते हुए अपनी सरल और सहज व्यक्तित्व से जाने जाने वाले हैं कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया ने पूर्व में मीडिया एवं नगर के हिंदू संगठनों द्वारा उठाए गए मुद्दे पर अपने प्रथम आदेश को जारी करते हुए। मेघनगर परिषद द्वारा हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए मेघनगर परिषद के समीप भेरुजी मंदिर के ओटले पर अस्थाई रूप से शौचालय का निर्माण कर दिया था। जिसको तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेते हुए विधायक ने उक्त आयोजन में उपस्थित नगर परिषद के सीएमओ प्रमोद कुमार तोषनीवाल को आदेश किया कि जल्द ही हटाए। विधायक भूरिया ने कहा कि हमें सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करते हुए उस अस्थाई रूप से बने शौचालय को तत्काल प्रभाव से हटाना है। साथी समस्त शासकीय कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर सभी अपने अपने क्षेत्र में पूर्ण ईमानदारी निष्ठा एवं सेवा पूर्वक कार्य करना है। विधायक ने कहा कि आप बहुत अच्छे से अपना शासकीय कार्य करें और थांदला विधानसभा के विकास की इबादत हमारे साथ लिखे। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशचंद जैन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख, दिनेश बैरागी चिरंजीवी डोडियार, ओहरी, अनिरुद्ध जाट, कांग्रेस के वरिष्ठ श्री पडवाल पूर्व सरपंच सुलेमान शेख,पार्षद पति महबूब सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक एवं सांसद द्वारा आगमी आने वाला पर्व क्रिसमस डे का शुभकामना संदेश भी दिया गया।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी