रोटरी क्लब अपना का पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ में विधायक-डॉक्टर व नागरिकों ने स्टेट हाइवे पर रोपे पौधे

- Advertisement -


भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

रोटरी क्लब अपना द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया एवं मेघनगर वेटरनरी डॉक्टर सुरेश गौड़ के साथ स्टेट हाईवे पर सैकड़ों पौधों का रोपण किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हमारी पहचान, संस्कृति और जनजीवन इनसे जुड़ा हुआ है, यदि पेड़-पौधे नहीं होते, तो तापमान कितना बढ़ जाता। प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाता है और इससे बड़े भारी नुकसान का सामना हमको करना पड़ता। रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश प्रजापत ने बताया कि पेड़ वाईफाई देते, तो पता नहीं कितने पेड़ लग जाते, लेकिन यह केवल ऑक्सीजन देते हैं। ऑक्सीजन हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।इसलिए पौधरोपण जरूर करें। रोटरी क्लब झोंन 19 के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने बताया कि आगामी वर्ष के आर. आई. प्रेसिडेंट शेखर मेहता का सपना है कि रोटरी को हाइवे रोड के समीप 15 लाख पोधारोपण का लक्ष्य इस वर्ष साकार करना है.. उन्हीं सपनों की पर खरा उतरने के लिए रोटरी क्लब अपना द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रतलाम मेघनगर झाबुआ हाईवे क्रमांक 39 पर सैकड़ों पौधे लगाकर छोटी सी आहुति दी। पौधारोपण में पूजनीय पेड़ पीपल बरगद बिल्वपत्र सहित फलदायक पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया डॉ सुरेश गौड़, रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश प्रजापत, सचिव सुमित मुथा, जयंत सिंघल मांगीलाल नायक आगामी वर्ष के अध्यक्ष पंकज राका, सचिव राजेश भंडारी, गोविंद सिंह चौहान, दीपक व्यास,ब्रेजेश नायक आदि रोटेरियन साथी उपस्थित रहे।