यातायात सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

मेघनगर। यातायात के नियमों का पालन कर शारीरिक हानि से बचा जा सकता हैं शासन द्वारा हमेशा समय समय पर सभी को जागरूक किया जाता है वाहन चलाते समय अगर हम निम्न बातों का ध्यान रखें तो हम दुर्घटना का शिकार होने से बच सकते हैं। इसी मंशा को लेकर मेघनगर पुलिस थाने पर थाना प्रभारी कोशल्या चौहान के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार यातायात सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया, जिसमें यातायात प्रभारी धर्मेंद्र पटेल द्वारा सप्ताहभरमें विभिन्न आयोजन होंगे जिसमें नियमो का पालन करने, हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने से सिर में चोट लगने का खतरा कम रहता है, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना और वाहन चलाते समय वाहन के संपूर्ण पेपर साथ में रखने से आगे होने वाली किसी भी असुविधा से बचा जा सकता है ऐसे और भी कई महत्वपूर्ण नियमों को थाना परिसर में एक आयोजन के माध्यम से समझाया गया। एसडीएम पराग जैन अपने उद्बोधन में तेज गति से युवाओं के वाहन चलाने पर चिंता प्रकट कर मीडियाकर्मी से यातायात के नियमों को जन जन तक पहुंचा ने की बात कही एवं सभी से पालन करने की बात कही। आयोजन मे उपस्थित समाजसेवी सुरेश चंद जैन ने यातायात के नियमों को पालन करने की प्रेरणा दी। वहीं समाजसेविका एवं सेवानिवृत प्राचार्य प्रेमलता भट्ट ने भी यातायात को लेकर अपनी बात रखी तो वहीं आयोजन मे महिला ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष सायदा भाबोर सहित नगर के कई प्रभुत्व नागरिक उपस्थित थे। इसके पश्चात एक रैली के माध्यम से नगर के मुख्य मार्ग मे निकाला गया और सभी को यातायात के नियमों को की प्रेरणा दी गई। इस मौके पर थाना मेघनगर से आरएस झाला, आनंदीलाल चौहान, हीरालाल मालीवाड़, कालू सिंह पवार, कैलाश भाई, जितेन्द्र बामनिया, पवन मदगे, मनीष पटेल, महेश भामादरे, मुकेश निगवाल, मुकेश भाई, राजेन्द्र मुवले, रेखा पटेल, ललिता सोलंकी, संजय सोलंकी, कुसुम, सुशीला, मनीषा, रेखा संपूर्ण स्टाफ एवं कोटवार के साथ कई जन शामिल थे।