विधायक ट्रॉफी का हुआ समापन

0

भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
रंभापुर में मप्र शासन खेल प्रशासन द्वारा आयोजित विधायक ट्रॉफी के समापन अवसर पर विधायक कलसिंह भाबर, मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, मांडली सरपंच बादल भूरिया, सातसेरा सरपंच केगू दाहमा, तांदलादरा सरपंच रमेश तोरणीया जनपद सदस्य रमेश डामोर, विधायक प्रतिनिधि प्रेमसिंह बसोड़, चयन भंडारी, हमीर, भगतसिंह, संजय पारगी, निलेश सोनी उपस्थित थे महिला वर्ग कबड्डी में प्रथम स्थान कन्या रंभापुर, द्वितीय माध्यमिक विद्यालय डुंडका, तृतीय घोसलिया रहे। इसी के साथ वही पुरूष वर्ग प्रथम फ्रैंड्स क्लब रंभापुर रहे। आज द्वितीय दिवस पर खेल शुभारंभ के लिए अतिथि पंकज रांका वरिष्ठ पत्रकार, भूपेन्द्र बरमंडलिया, डॉ. बसंत खतेडिया, जलज चतुर्वेदी जिला खेल अधिकारी प्राचार्य रंभापुर विद्यालय दर्शनसिंह डावर व अन्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.