देवगढ़, बारिया-ठाणे क्षेत्र में अवैध रूप से रेत की तस्करी करते 33 ट्रक किए जब्त

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
कलेक्टर रंजित कुमार के आदेश के बाद एसडीओपी-एसडीएम की संयुक्त टीम की कार्रवाई में अवैध रूप से रेत की तस्करी करते हुए 33 ट्रकों पर आज कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि देवगढ़, बारिया-ठाणे क्षेत्र में रेत की अवैध रूप से तस्करी की बड़ी मात्रा में कई दिनों से हो रही थी। इसकी जानकारी दाहोद जिला खान खनिज विभागीय द्वारा आज लिमखेड़ा एवं देवगढ-बारिया के अलग अलग रास्ते से तस्करी कर रहे ओवरलोड रेत से भरे ट्रके पकडे गए। लिमखेड़ा प्रांतीय अधिकारी और देवगढ़-बारिया-ठाणे क्षेत्र की पुलिस ने और दाहोद खान खनिज विभागीय द्वारा टीम ने रात्रि दरमियान व्हीकल की तलाशी ली गई। रत के 12 बजे से सुबह के 6 बजे तक देवगढ़-बारिया ठाणे क्षेत्र से पिपलोद जाने वाले रास्ते पर एवं देवगढ-बारिया, ठाणे क्षेत्र से लिमखेड़ा जाने वाले रास्ते पर से पसार हो रहे रेत से भरे हुए ट्रकों को तलाशी के दौरान रोक गया। उसी दौरान तलाशी ट्रकों में रेत अवैध रूप से रेट भरी गई है पता चलते ही ट्रकों को जब्त किया गया और सारी ट्रकों को लिमखेड़ा एवं देवगगढ़ बारिया क्षेत्रीय ठाणे में जमा करवाये गई अवैध रूप से भरे ट्रक मालिकों विरुद्ध में ठाणे रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।