एसटीएफ इंदौर की टीम ने स्कार्पियो में भरी 2 लाख 16 हजार रुपए की अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को धरदबोचा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मंयक गोयल की रिपोर्ट-
इंदौर एसटीएफ के निरीक्षक एसएस बैरागी, सहायक उपनिरीक्षक शकील कुरैशी, प्रधान आरक्षक सैयद, आरक्षक शैलेन्द्र, विनोद ने राणापुर थाने में सूचना दी एमपी 06 सीए 0055 सफेद रंग ली स्कार्पियो में अवैध शराब लेकर उदयगढ़ से झाबुआ की ओर जाने वाली है। तुरंत पुलिस एक्शन में आकर एसटीएफ टीम एवं राणापुर थाना उपनिरीक्षक प्रकाशचंद्र साठे, सहायक उपनिरीक्षक विपिन वर्मा, प्रधान आरक्षक रामदास, लखन भाटी जोबट नाके पर पहुंचे जहां राहगीर पाचन प्रभुसिंह, प्रदीप गोस्वामी, जिन्होंने मुखबिर की सूचना से अवगत कराया था। वह हमराह लेकर जोबट जोबट रोड मोरडुडिया फाटे ग्राम बन पहुंचे, जहां जोबट रोड आने वाले वाहनों चेक करने पर एक सफेद स्कार्पियो जो रोका पुलिस को देख वाहन चालक भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा वाहन में एक ओर व्यक्ति बैठा था। वाहन चालक का नाम राजू पिता बदम सिंह मेडा निवासी बड़ी जुवारी, जगदीश पिता टेकसिंह केकडिय़ा निवासी बड़ी जुवारी था। वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 30 पेटी अंग्रेजी शराब मैजिक मूवमेंट, एक पेटी की सील तोड़ते जिसमे 48 क्वाटर सील बंद, कुल 259.200 बल्क लीटर जिसकी कीमत 2 लाख 16 हजार रुपए बताई गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।