सेवानिवृत्ति पर बिदाई समारोह पर बोले HM रावत : मैंने अपने कर्तव्य से कभी कोई समझौता नहीं किया

- Advertisement -

सुनील खेड़े@जोबट

मैंने अपने कर्तव्य से कोई समझौता नहीं किया, सौपें गए कार्यों को ईमानदारी से पूरा किया; बच्चों को पूरी लगन एवं उत्साह से पढ़ाया, 30 मार्च 1981 को मेरी प्रथम नियुक्ति दिनांक रही। 30 जुलाई 2019 को सेवा निवृत्ति दिनांक रही।38 वर्षीय कार्यकाल में अगर जाने अनजाने में किसी को कुछ कह दिया हो या कोई त्रुटि हो गई हो तो सभी से माफी चाहता हूँ यह बात एच्म दरियाव सिंह रावत ने अपने रिटायर्ड मेन्ट के अवसर पर कही। BEO नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि मैं 2015 में जोबट आया रावत सर ने सभी कार्य जैसे शाला संचालन,शासकीय योजनाओं का बच्चों को पूरा लाभ दिलवाना अनुशासन प्रिय जानकारियों को समय पर प्रेषित करना एक भी कारण बताओ सूचना पत्र रावत सर को जारी नहीं हुआ। बीआरसी प्रवीण प्रजापत ने संबोधित करते हुए कहा कि रावत सर हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहे मिलनसार रहे समय के पाबन्द रहे निष्ठा एवं ईमानदारी से सेवाकाल पूर्ण किया। बीइओ बीआरसी के अलावा मेहताब डावर, इंदिरा डावर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर बालू डावर, मेहताब डावर, राजू डावर, राजेश सोलिया, राजेश गडरिया, कुँवर काका मंगलिया गडरिया आदि उपस्थित रहे। अंत में ….परिवार के सभी सदस्य शाला में पधारकर रावत सर को ढोल ढमाके के साथ जोबट अपने घर ले गए। पूरे कार्यक्रम का संचालन फिरोज सागर सर ने किया।

 

)