अब दिव्यांगों को मिलेगा यूनिक आईडी कार्ड, पूरे देश मे होगा मान्य; शुरू हुई प्रक्रिया ….

- Advertisement -

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
झाबुआ जिले के दिव्यांगों को अब केन्द्र सरकार की डिजिटल योजना के यूनिक आईडी के तहत सरकार विशेष पहचान देगी। इसमें दिव्यांगों को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेजों व प्रमाण-पत्रों का पुलंदा लेकर नहीं घूमना पड़ेगा। दिव्यांगो के इस यूनिक आईडी की मान्यता न केवल राज्य में बल्कि पूरे देश में होगी। सरकार की किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगों को इसी आईडी के तहत लाभ दिया जाएगा।
इसके लिये सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
इसमे बताया गया कि योजना के तहत जिन लोगों के पहले से पंजीयन हो रहे हैं। उन्हें भी अब यूनिक आईडी के लिए दूबारा पंजीयन करवाना होगा ताकि उन्हें सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड दिया जा सके। जिले के सभी दिव्यांगों को यूनिक आईडी के लिए पंजीयन करवाना होगा। इसके बिना किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
यह दस्तावेज देना होंगे-
गांवो में रहने वाले दिव्यांगों को ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक को व नगरीय क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांगों को नगर परिषद में
पंजीयन के लिए आधार कार्ड नंबर पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण-पत्र, समग्र आईडी, नि:शक्तता प्रमाण-पत्र (यदि पहले से बना हो) साथ लेकर जाएं।