झाबुआ जिले की चौकी अंतरवेलिया पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया गया। जिसमे एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर, डीएसपी महिला सेल वर्षा सोलंकी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक जैन ने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। दहेज दापा और शराब के दुष्परिणाम के बारे बताया।”वसुधा अभियान” को औपचारिकता रूप से आज दिनाक को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा प्रारंभ किया गया और चौकी अंतरवेलिया से इस अभियान को प्रारंभ कर पूरे जिले में महिलाओ को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।