हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ओर ग्रामीणों ने ईसाई समुदाय के नोवेना पल्ली पर्व प्रतिबंध करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

May

शालू रामसिंह मुनिया/परवलिया

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ईसाई समुदाय के नोवेना पल्ली पर्व प्रतिबंधित करने को लेकर परवलिया पुलिस चौकी पर ज्ञापन दिया गया जिसमें पदाधिकारीयों ने ज्ञापन में बताया कि यह कि पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है जनजाति संस्कृति को प्रभावित करने धर्मान्तरण व मंतातरण को बढ़ावा देने के उददेश्य से मिशनरी व्दारा प्रायोजित तरिके से जानबुझकर नये नये आयोजनों को विभिन्न ग्रामों में किया जा रहा है।

ग्रामवासीयों को क्षमित कर अपनी स्वधर्म संस्कृति से दूर करने का षडयंत्र किया जा रहा है ।
यह कि ग्राम झापादरा में पहले कभी नोवेना पल्ली पर्व का नौ दिवसीय आयोजन नही किया गया है लेकिन गत दिनों शोसल मीडिया पर नोवेना पल्ली पर्व के नौ दिवसीय कार्यक्रम का पोस्टर वायरल हुआ है ।
जिसमें दिनांक 22.09.2023 से दिनांक 30.09.2023 तक प्रत्येक गाँव में हर दिन पृथक-पृथक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसका समापन दिनांक 01.10.2023 को ग्राम झापादरा मुख्य केन्द्र चर्च परिसर में होना उल्लेखित है । उक्त आयोजन में अंचल सहित विभिन्न स्थानों के धर्मान्तरित आदिवासी हिन्दू जो वर्तमान में मिशनरीयों के षडयंत्र से मिशनरी प्रचारक बने हुए है अपने परिवार जनों स्वधर्मीयों को धर्मान्तरण का उपदेश देंगें ।
यह कि वर्तमान में पुरे अंचल में आदिवासीयों के आराध्य देवता भगवान गणु की स्थापना गाँव-गाँव मझलों टोलो फलियों में हुई है । 30 तारिख अनंत चतुदर्शी के दिन गणेश विसर्जन चल समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन होगा । ऐसे मिशनरीयों द्वारा इस प्रकार नये नये आयोजन करना जिनका पूर्व में कभी आयोजन नही हुआ है कहीं न कही अंचल के आदिवासीयों को अपने आराध्य देवता भगवान गणु (गणेश) के उत्सव में सम्मिलित होने से रोकने का प्रयास है । जिससे गाँव करचों में भारी रोष व्याप्त है ।
यह कि पुरे आयोजन में जनजाति संस्कृति को प्रभावित करने की स्पष्ट भूमिका दिखाई दे रही है । जिनमें विभिन्न गावों से बड़ी संख्या में लोगो को बुलाया जा रहा है बाहरी वक्ता भी आयेंगें । उक्त आयोजन गणेशोत्सव के दौरान पहली बार हो रहा है ऐसा ही आयोजन नवरात्रि के दौरान भी होने की सम्भावना है । जिससे गाँव में सामाजिक सदभाव व जनजाति संस्कृति प्रभावित होगी । आयोजन पर प्रतिबंध लगाया जाना आवश्यक है । जिससे की भविष्य में इस प्रकार के आयोजन अन्य आस पडोसी गाँव में भी ग्रामवासीयों पर जबरन नही थोपे जावें । जिससे जनजाति स्वधर्म संस्कृति प्रभावित हो ।
मांग की है कि उक्त आयोजन ग्राम झापादरा में करने पर स्थाई रोक लगाने की मांग की गयी हैं।
ज्ञापन कार्यक्रम में भगत अमलियार हिंदू जागरण मच थांदला संयोजक, शान्तु बारिया जनजाति विकास मंच जिला सह संयोजक समेत बालू चरपोटा पूर्व सरपंच, दौला डामोर उप सरपंच, मलसिंह चरपोटा, खुशाल सिंगाड़ परवलिया सरपंच, अक्षय पाटीदार, कलसिंह भूरिया महाराज, रूमाल चरपोटा, राकेश वसुनिया, कांतू पारगी, तानसिंह गामड़, जीवन पाटीदार, आशीष पाटीदार उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन अकलेश रावत द्वारा किया गया।