निःशुल्क कैंसर परामर्श तथा उपचार शिविर तथा सिकल सेल एनीमिया उपचार शिविर का हुआ आयोजन

- Advertisement -

झाबुआ ज़िला चिकित्सालय में दिनांक 26/01/2023 को राष्ट्रीय कैंसर निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क कैंसर परामर्श तथा उपचार शिविर तथा सिकल सेल एनीमिया उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में दिल्ली से देश के वरिष्ठ *कैंसर विशेषज्ञ डॉ पेंधारकर* और राज्य कैंसर नोडल ऑफिसर डॉ सी. एम. त्रिपाठी द्वारा भी मरिजो को उपचार हेतु परामर्श दिया गया । उपरोक्त शिविर में आने वाले मरिजो हेतु निःशुल्क कीमोथेरेपी की व्यवस्था भी शासन द्वारा उपलब्ध करवायी गई। सिकल सेल मरिजो की जाँच कर बोन मैरो ट्रांस्प्लांट हेतु चिन्हित किया गया। उक्त टीम द्वारा सिकल सेल वार्ड और कैंसर वार्ड का दौरा कर मरिजो से मिलकर उपचार हेतु मार्गदर्शन दिया गया । कैम्प में 37 मरीज़ लाभान्वित हुए ।
शिविर में डॉ देवेन्द्र भायल, ज़िला कैंसर नोडल अधिकारी तथा डॉ संदीप चोपड़ा ज़िला सिकल नोडल अधिकारी द्वारा सेवायें प्रदान की गई ।शिविर में सीएमएचओ डॉ जीपीएस ठाकुर और सिविल सर्जन डॉ बीएस बघेल उपस्थित थे ।