COVID-19 NEWS: रतलाम से झाबुआ भागा कोरोना संदिग्ध न्यायालयकर्मी; झाबुआ में प्रकरण दर्ज

- Advertisement -

दिनेश वर्मा @ झाबुआ

रतलाम जिला न्यायालय में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना के लक्षण होने के बावजूद झाबुआ भाग गया था। न्यायाधीश की सूचना पर झाबुआ पुलिस ने उक्त कर्मचारी को होम क्वारन्टाईन करते हुए उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ विनीत जैन ने बताया कि रतलाम के कुटुंब न्यायालय मे कार्यरत सुरेश बाबूलाल डूडवे में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे। रतलाम जिले में लाक डाउन घोषित होने के बाद उक्त झाबुआ निवासी कर्मचारी रतलाम से भाग कर झाबुआ चला गया था। कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश श्री भाटिया ने इस बात की सूचना झाबुआ पुलिस को दी थी। झाबुआ पुलिस ने सायबर सेल की मदद से उक्त कर्मचारी को पकड कर झाबुआ जिला चिकित्सालय में उसकी जांच करवाई। जांच के पश्चात चिकित्सकों ने उसे होम क्वारन्टाइन करने के निर्देश दिए। चूंक उक्त कर्मचारी लॉक डाउन होने के पश्चात रतलाम जिले की सीमा छोडकर झाबुआ चला गया था,इसलिए झाबुआ पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध प्रतिबन्धात्मक आदेशों के उल्लंघन का आपराधिक प्रकरण 0 पर म दर्ज करते हुए पूरा प्रकरण अग्र्रिम कार्यवाही के लिए रतलाम की स्टेशन रोड पुलिस को प्रेषित किया है ।