Coronavirus Update: लाकडाउन के बीच आई फिर राहत भरी खबर; भोपाल भेजे गए 108 सैम्पलों में से 74 की रिपोर्ट आई ….

- Advertisement -

झाबुआ Live Desk
कोरोना वायरस को लेकर चल रही सेम्पलिंग के तहत आज फिर झाबुआ जिले के लिए राहत भरी ख़बर भोपाल एम्स से आई है।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीएस बारिया ने बताया 11 अप्रेल को जो 108 सेम्पल भोपाल एम्स में भेजे गए थे उनमें से 74 की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमे 69 नेगेटिव है और 5 सेम्पल रिजेक्ट कर दिए गए है। अब ये जो 5 रिजेक्ट सेम्पल है इन लोगो के फिर से सेम्पल लेकर आज भेजे जाएंगे। वहीं 7,8,9 ओर 10 को जो सेम्पल इंदौर भेजे गये थे उनकी रिपोर्ट पेंडिंग है। उम्मीद है जल्द ही सभी रिपोर्ट हमारे पास आ जायेगी।
सभी मरीजों को दवा देकर घर पर जरूरी सावधानी बरतने को कहा गया है। डॉक्टरों के अनुसार लोग मौसमी बीमारी से पीड़ित हैं। उनके अनुसार मौसम में बदलाव के कारण यह समस्या आ रही है। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। सर्दी और बुखार होने पर जरूरी दवा व सलाह लें।
विभाग इन्ही सर्दी जुकाम के मरीजों की सैंपलिंग करा रहा है। जिससे जिले में यदि कोई केस हो तो उसकी स्क्रीनिंग हो सके। कोरोना का अभी तक कोई मरीज नहीं मिला है। जिन नागरिकों के सैंपल भेजे गए थे, जो नेगेटिव आए हैं। इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं जिले का कोई भी नागरिक किसी अन्य सेंटर पर रेफर नहीं किया गया है।

आपको बता दे कि पीएम मोदी ने आज देश को सम्बोधित करते हुए लाकडाउन कि अवधि 3 मई तक बड़ा दी है और यह भी कहा है कि अगर 20 अप्रैल तक किसी जिले शहर में कोरोना से कोई नया संक्रमित व्यक्ति नही आता है तो वहां छूट दी जाएगी, इसमें झाबुआ जिले में शुरू से लेकर अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नही है। उम्मीद है यहां 20 अप्रेल से कुछ रियायत दी जाएगी।