भानु भूरिया BJP जिलाध्यक्ष पद छोड़ने जा रहे हैं ..!!

- Advertisement -

चंद्रभान सिंह भदौरिया @ चीफ एडिटर

क्या बीजेपी जिलाध्यक्ष भानु भूरिया झाबुआ बीजेपी जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं !! यह सवाल झाबुआ के सियासी गलियारों में बीते एक सप्ताह से तैर रहा है ..

*पहले आपको बताते हैं बीजेपी और मार्केट में चल रही चर्चाओं के बारे में*

पहली चर्चा – यह है कि भानु भूरिया को विधानसभा चुनाव लडना है इसके लिए उन्हें वक्त चाहिए ओर बीजेपी जिलाध्यक्ष रहते वह उतना वक्त नहीं दे पा रहे हैं जितना देना चाहिए..!!

दूसरी चर्चा – यह है कि भानु भूरिया की कलेक्टर से बन नहीं रही है जिसके चलते उनके कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो पा रहे हैं इसलिए कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव के पहले नाराजगी फैल सकती है ..!!

तीसरी चर्चा के अनुसार वह प्रदेश संगठन के नेताओं को राजी कर रहे हैं कि उन्हें अपने क्षैत्र में काम करने के लिए संगठन की जिम्मेदारी से अगले एक महीने के भीतर ही मुक्त कर दिया ..!!

तो यह तो तीन तरह की जनमानस के बीच जारी चर्चाऐ आपके सुनी .. लेकिन अब बताते हैं जब हमने सीधा सवाल जब भानु भूरिया से किया कि आपके जिलाध्यक्ष पद छोड़ने की चर्चाएं जोरों पर है तो उनका जवाब था ” मुझे संगठन ने जिम्मेदारी दी है जब तक संगठन चाहेगा मैं जिम्मेदारी निभाउंगा.. बाजार में चल रही बातों से संगठन नहीं चलते .. कलेक्टर से मतभेद जैसी अब कोई समस्या नहीं है

गौरतलब है कि भानु भूरिया ने झाबुआ विधानसभा का उपचुनाव कांग्रेस की सरकार रहते कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया के खिलाफ लडा था और 65 हजार से अधिक वोट हासिल किये थे .. जिसके बाद भानु भूरिया समर्थक उन्हें विधानसभा चुनाव 2023 लड़ने की जोर शोर से उम्मीद कर रहे हैं ।