14 मई को तिहाड से बाहर आयेगें सहारा चीफ

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ दिल्ली से रवि तोमर की रिपोट

 ॥ मार्च 2014 सें दिल्ली की तिहाड जेल मे बंद सहारा चीफ सुब्रत राय सहारा एंव उनके दो निदेशक आगामी 14 मई को बाहर आ जायेगे इस आशय के संकेत आज सुप्रीम कोट॔ में सहारा-सेबी विवाद मे सुनवाई के दोरान मिले..आज सुप्रीम कोट॔ मे सुनवाई के दोरान सहारा की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील “कपिल सिब्बल” ने त्री स्तरीय बैंच को सूचना दी कि सहारा की 5000 करोड की बैंक गारंटी की व्यवस्था एक निजी बैंक द्वारा की जा चुकी है बैंच ने दलील को स्वीकार करते हुऐ 12 या 13 मई तक बैंक मे गांरटी जमा करने को कहा है मामले की अब सुनवाई 14 मई को होगी । कपिल सिब्बल ने कहा कि 3117 करोड रुपये सहारा पहले ही जमा कर चुकी है ओर 17000 करोड अपने निवेशकों को लोटा चुकी है ओर 12/13 मई को बैंक गारंटी सेबी-सहारा रिफंड अकाऊंट में जमा कर दी जायेगी..। आज सुनवाई कर रहे तीनो न्यायधीश  “जस्टिस टी एस ठाकुर.., जस्टिस अनिल आर दवे एवं के तिलकरी थे । आज की सुनवाई के बाद यह साफ हो गया कि 12 या 13 मई तक बैंक गांरटी जमा होते ही 14 मई की सुनवाई में सहाराश्री सुब्रत राय सहारा बाहर होंगे ।

sahara