हाथीपावा पर पौधा को पानी देकर कलेक्टर ने राष्ट्रीय कौमी एकता दिवस की शपथ दिलवाई

- Advertisement -

झाबुआ। जिले के हाथीपावा पहाड़ी पर पौधों का निरीक्षण करने एवं पौधों को पानी देने के लिए कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन, डीएफओ राजेश खरे, एडीएम एसपीएस चौहान, एसडीएम केसी परते तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जमरा, महिला सशक्तिकरण अधिकारी बघेल सहित शासकीय सेवक पहुंचे एवं पहाड़ी पर पौधा को पानी दिया। गौरतलब है कि पहाडी पर इस वर्ष 8 एवं 9 जुलाई को पौधारोपण किया गया। पौधे फारेस्ट विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए। पौधे लगाने के बाद पौधा रोपने वाले व्यक्ति ने अपने पौधे की सिंचाई एवं रख रखाव की जिम्मेदारी भी ली। पौधों की सिंचाई के लिए आमजन को पानी पहाड़ी पर उपलब्ध करवाने के लिए 50-50 हजार रुपए लागत से बनने वाली 15 टंकियों का निर्माण भी जनसहयोग में करवाया गया। इन टंकियों में पीएचई विभाग के द्वारा पानी भरा जाता है एवं टंकियों से पानी लेकर आमजन अपने पौधो को आसानी से पानी दे पा रहे है। पहाड़ी पर आंवागमन आसान करने के लिए आरईएस विभाग के माध्यम से सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण भी करवाया गया। आगामी कार्ययोजना में पहाडी पर विद्युतीकरण कार्य को लिया गया है। पौधों को पेड़ बनाने के लिए प्रति सप्ताह शासकीय सेवक एवं आमजन पौधों को पानी देने के लिए पहुंचते है एवं पौधों की सिंचाई के साथ उनकी देखभाल करते है।
राष्ट्रीय कौमी एकता दिवस की शपथ ली  
19 नवंबर को स्व. इन्दिरा गांधी की की जन्म तिथि को ‘राष्ट्रीय कौमी एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया। जिला मुख्यालय पर शासकीय सेवको ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। हाथीपावा पहाडी पर कलेक्टर आशीष सक्सेना, ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन, डीएफओ राजेश खरे, एडीएम एसपीएस चौहान, एसडीएम केसी परते, तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान,कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जमरा,महिला शसक्तिकरण अधिकारी बघेल सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।