हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, उमडा श्रद्धा-आस्था का जनसैलाब

- Advertisement -

. खिचड़ी वितरित करते नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मंयक गोयल की रिपोर्ट-
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुक्रवार को नगर के साथ अंचल के सभी शिवालयों में ओम नमो शिवाय से गूंज उठे। अनेक धार्मिक आयोजन हुए। प्रात: से राणा तालाब महादेव मंदिर, वनखंडी महादेव जोबट नाका, भीमाशंकर महादेव मालीपुरा, छायान शाले श्वरबाबा पंचमुखी महादेव देवल फलिया, झोतराडा महादेव मदिरो में अभिषेक, दूध, दही, फल, पूजन, आरती, बिल्वपत्र से श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की पूजा अर्चना की। विश्वकल्याण के लिए विष धारण करने वाले नीलकठेंश्वर भगवान का उपवास भक्तो द्वारा रखा गया। नगर कुछ 9 किमी की दूरी पर अतिप्राचीन पंचमुखी महादेव, एंव झोतराडा प्रसिद्ध महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटी। जहां दर्शन करने के श्रद्धालुओं को घंटों तक कतार लगकर किए। देवल फलिया में प्रसिद्ध कुंड में भक्तों जल ग्रहण कर अपने आप को पापों से मुक्त किया। झोतराडा महादेव मंदिर पर भक्तों सैलाब उमडा। मेला लगाया गया जहा लोगों ने झूले, चकरी का लुत्फ उठाया।
जमकर हुआ व्यापार-
शिवरात्रि पावन पर्व पर देवल फलिया, झोतराड़ा में जमकर व्यापार हुआ। फूल, बिल्व पत्र, धूप, फूलमालाओं की जमकर बिक्री हुई। फल, कुल्फी की दुकानों पर जमकर व्यापार हुआ। दुकानदारों द्वारा बुधवार रात्रि में ही दुकाने लगा दी गई। लगभग 50 से 60 प्रतिशत अधिक व्यापार हुआ।
प्रसादी के लिए लम्बी कतार-
शिवरत्रि पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस साल भी देवल फलिया में नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर मित्र मंडल की ओर से फरियाली खिचड़ी, छाछ का वितरण किया गया। प्रसादी भक्तों का तांता लगा रहा। ं