संकल्प ग्रुप की कार्यशाला में किशोरियों को दी ‘गुड टच-बेड टच’ की जानकारियां

- Advertisement -

विपुल पंचाल, झाबुआ
आज नवागांव में तेरुफलिया में संकल्प ग्रुप की ओर से आहेली कार्यशाला का आयोजन किया गया। किशोरियों को गुड टच बैड टच के साथ आधुनिक संचार के साधन मोबाइल इंटरनेट से सुरक्षा की जानकारी एवं गलत न्यूज फेक न्यूज से बचने की एवं उसका समाधान करने की जानकारी दी गई स्वास्थ्य से संबंधित सफाई और पोषण के लिए जागरुक किया गया कुपोषण से बचने के लिए सोयाबीन की महत्ता पर समझाइश दी गई एवं सोयाबीन से बने दूध और बड़ी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं को महिलाओं की समस्याओं के प्रति जागरूकता का संदेश दिया एवं बच्चों छोटे बच्चों की सुरक्षा अपने परिवारजनों के हाथ ही है। इस तरह से आपसी खुली बातचीत में करीब 2 घंटे आहेली कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहयोगी आशा अरोरा, अलका डामोर, शशि त्रिवेदी, मंजू मिस्त्री, ज्योति त्रिवेदी, रश्मि यादव, भारती सोनी, कविता डामोर, कमला मेडा, मंजू डामोर ने सहयोग किया।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी