विधायक कांतिलाल भूरिया मतदाताओं-कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचे शहर, नागरिकों ने किया जोशीला स्वागत

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
झाबुआ उपचुनाव में बडी लीड से चुनाव जीतकर विधायक बनने के बाद पहली बार मतदाताओं का आभार मानने के लिये पिटोल पहुंचे कांतिलाल भूरिया का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मंगलवार हाट बाजार के दिन प्रमुख मार्ग से निकली रैली पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की वहीं उनका व्यापारियों ने साफा बांधकर व शॉल ओढाकर स्वागत भी किया। साथ में जेवियर मेडा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए विधायक भूरिया कहा कि ये कांति आपकी वजह से ही जीता है। आपने जो मुझ पर भरोसा किया है में उस भरोसे पर खरा उतरुंगा। आप अपने किसी काम के लिये संकोच न करें। सीधे मेरे पास आए किसी को बीच में लाने की जरुरत नहीं है। कलेक्टोरेट से लगाकर तहसील व पुलिस थानों के काम में वे उनका सहयोग करेंगे। साथ ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार की महत्ती योजनाओं का लाभ दिलवाने में भी उनकी मदद करेंगे। विधायक भूरिया ने कर्ज माफी को एक बार फिर दोहराते हुएकहा कि यदि अब भी ओर कोई बाकी रह गया है तो सरकार से कर्ज माफी हेतु वे उनकी मदद करेंगे। रैली स्थानीय बस स्टैंड के समीप प्रेमछाया परिसर में आयोजित कार्यक्रम को पूर्व विधायक जेवियर मेडा, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हेमचंद डामोर, व ब्लाक अध्यक्ष काना गुंडिया नें भी संबोधित करते हुए विधायक कांतिलाल भूरिया को जीताने के लिये मतदाताओं का आभार माना एवं एक स्वर में कहा कि जिले की अब सभी सीटों पर सरकार के ही विधायक है वे जनता के हर कामों को करने का प्रयत्न करेंगे। कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन स्थानीय जन प्रतिनिधी उपस्थित थे। संचालन निर्भयसिंह ठाकुर ने किया।

मतदाताओं की मद मस्त मस्ती नें गुदगुदाया….
जीत की खुशी में सराबोर कतिपय मतदाता इतने मद मस्त थे कि पैर जमीन पर नहीं टीक रहे थे यहां तक कि भूरिया को कई बार अपना उद्बोधन रोक कर उन्हें समझाना पडा। एक को रोका तो दूसरा खडा हो जा रहा था इन्हें समझाना मुश्किल हो रहा था तो दुसरी ओर ग्रामीणों की हंसी थम नहीं रही थी। मांग यही कर रहे थे कि 15 साल हो गए भाजपा को हमको बिजली नहीं मिल रही है, कई फलियों में अब भी हैंडपंप नहीं है, सीसी रोड भी नहीं बन रहे है। अब कांग्रेस की सरकार आ गई आखिर ये अब कब पूरे होंगे।

)