लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस जांच में जुटी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से आशीष त्रिवेदी की रिपोर्ट-
दीनदयाल नगर निवासी जिला आयुष कार्यालय के मुख्य लिपिक महेन्द्र कुमार बैरागी के 30 वर्षीय लापता बेटा राहुल का शव बदनावर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटलावद रोड पर बरामद किया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार राहुल मंगलवार शाम से लापता था। राहुल बदनावर में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है और मंगलवार शाम बदनावर से रतलाम लौट रहा था। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को की थी। परिजन और पुलिस दोनों ही राहुल की तलाश कर रहे थे। बुधवार सुबह साइबर सेल ने जांच शुरू की तो पता चला कि राहुल बैरागी बिलपांक तक पहुंचकर वापस लौट गया था। उसका मोबाइल फोन धार जिले के कानवन में पहुंचकर स्वीच ऑफ हो गया है। पुलिस की एक टीम ने इस पूरे रूट पर उसकी सर्चिंग शुरू की। जिला आयुष विभाग में उसके पिता के सहयोगी कर्मचारी भी राहुल बैरागी की तलाश में जुट गए थे। सभी लोगों ने बदनावर-कानवन इलाके में उसकी तलाश करते रहे। इसी बीच किसी ने पेटलावद रोड के किनारे पर एक शव पड़ा होने की सूचना दी। परिवार के सदस्य और साथ गए लोगों ने शव की पहचान राहुल के रूप में की। एएसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार परिजनों ने शव की पहचान कर ली है।