मप्र पंचायत सचिव-सरपंच की 17 दिनों तक चली हड़ताल खत्म

- Advertisement -

मिलेगा सहायक अध्यापको के समान छटवा वेतनमान-अनुकंपा नियुक्ति का लाभ
शुक्रवार शाम 8 से रात 11 बजे तक मैराथन बैठक में बनी सरकार और संगठन नेताओं के बीच आम सहमति में हुआ सचिवों को सहायक अध्यापकों के समान छठवां वेतनमान-अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की घोषणा की गई। वही सरपंचों की भी सभी मांगे सरकार ने मांग ली। मानदेय के संबंध में वित्त विभाग से चर्चा कर परीक्षण उपरांत निर्णय लिए जाने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया। पंचायत सचिवों के नेता व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा व सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्भयसिंह यादव के नेतृत्व में सरकार की ओर से मंत्री रामपालसिंह व पंचायत राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार विश्वास सारंग के दिनभर की लंबी बैठक के बाद आखिरकार सरकार के मुखिया ने संगठन की मांगो पर अपनी सहमति दे दी। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वयं कहा कि पंचायत पदाधिकारियों का में भोपाल में 29 जनवरी को सम्मेलन बुलाकर उक्त मांगों का आदेश दिए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदेश संगठन के आह्वान पर 29 जनवरी भोपाल महासम्मेलन तक हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया। उक्त जानकारी के थांदला जनपद पंचायत के संगठन पदाधिकारियों ने हड़ताल दौरान मांगो के समर्थन करने वाले विभिन्न संगठनों व पूरे समय सरकार तक आवाज पहुंचाने वाले प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का ब्लॉक अध्यक्ष भावजी डामोर, रामचंद्र मालीवाड़, रामसिंह मुणिया,संतोष माली, मांगू , रतना झणिया, भरत सोनार्थी, सुमानसिंह मुणिया, जयंतीलाल मकवाना, कमलेश चौहान, एतरा मेडा, गौतम गरवाल, प्रकाश चौहान, खुशाल कटारा आदि ने आभार व्यक्त किया है।