भावंतर योजना के विरोध में किसान आंदोलन में शिरकत करेंगे सांसद कांतिलाल भूरिया

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
भावंतर योजना में शासन द्वारा झकनावदा में समर्थन मूल्य का उपज की खरीदी झकनावदा में बंद होने के कारण किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए 40 किमी दूर पेटलावद जाना पड़ रहा है जिससे छोटे किसान अपनी उपज लेकर पेटलावद नहीं जा सकते। किसानों को पेटलावद जाना काफी मंहगा पड़ रहा है, जिससे किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उपज खरीदी बंद होने से झकनावदा का व्यापार भी खासा प्रभावित हो रहा है जिसके कारण आक्रोशित किसानों ने साप्ताहिक हाट शनिवार 28 अक्टूबर को आंदोलन करने का एलान किया।
आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन-
किसान आंदोलन को कांग्रेस ने समर्थन करने का एलान किया है। जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेड़ी और राजेश कांसवा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों की कमर तोड़ दी। भावांतर योजना के नाम पर किसान को बर्बाद कर रही है सरकार, झकनावदा में उपमंडी तत्काल चालू करने के लिए किसानों के समर्थन में सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह, सांरगी जिला पंचायत सदस्य मालू डामर पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा, रूपसिंह डामर सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसी सहित किसान आंदोलन मे शामिल होंगे।