भगोरिया में थिरके डामोर, कालीदेवी-बेकल्दा में निकाली गेर

- Advertisement -

झाबुआ लाईव डेस्क –
आदिवासी संस्कति का प्रतिक भगोरिया पर्व का 23 फरवरी से आगाज हो गया। कालीदेवी और बेकल्दा में भगोरिया अपने चरम पर रहा, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मांदल लेकर भगोरिया में पहुंचे, झूले चकरी का भी लुत्फ उठाया।
जीएस डामोर मित्र मंडल ने निकाली गेर-
प्रांरभिक भगोरिया मे विधानसभा चुनाव की आहट भी देखी गई। अपनी राजनीतिक जीवन की शुरूआत कर रहे जीएस डामोर भी कालीदेवी और बेकल्दा भगोरिया में पहुंचे, डामोर मित्र मंडल द्रारा विशाल निकाली। पीएचई के प्रमुख अभियंत रहे जीएस डामोर ने सबसे पहले कालीदेवी भगोरिया में पहुंचे जहां गेर में शामिल हुए और जमकर मांदल बजाई और थाप पर थिरकते नजर आए। तो वही डामोर मित्र मंडल ने बेकल्दा मे विशाल गेर निकाली जिसमे डामोर ने मांदल बजाई। बेकल्दा भगोरिया गेर में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्रसिंह मोटापाला भी मांदल की थाप पर थिरकते रहे। मंडल अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया, निलेश मीणा, संजय बैरागी, बेकल्दा संरपच विश्राम भाई सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन गेर में शामिल हुए।