भगवान भोलेनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से आदिवासी युवा क्रांति संघ में आक्रोश

- Advertisement -

झाबुआ डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर (Tantiya bhil adivasi) नाम की एक id वाले अज्ञात व्यक्ति ने भील आदिवासी समाज के आराध्य देव भगवान भोलेनाथ पर अभद्र टिप्पणी है। इसे लेकर आदिवासी युवा क्रांति संघ में आक्रोश है। मामले में संघ ने चौकी प्रभारी रंभापुर के नाम आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

आवदान में बताया आदि देव महादेव भील आदिवासी समाज के देवता है और उसे पूरा भील आदिवासी हिंदू समाज युगों युगों से पूजता आया है । अभी महाशिवरात्रि का पर्व चल रहा है और उसमें धर्म विरोधी ताकते है जो ‘ इस तरह से सोशल मीडिया में अभद्र भाषा का प्रयोग करके हिंदू देवी देवताओं और त्योहारो का मजाक उड़ा रही है। साथ ही माता बहनों का अपमान कर रहे हैं जिसके कारण पूरे आदिवासी हिंदू समाज में आक्रोश है। उसके चलते आज ‘ उस सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने मांग को लेकर आदिवासी युवा क्रांति संघ मध्यभारत के कार्यकर्ताओ ने पुलिस अधीक्षक झाबुआ के नाम रंभापुर चौकी प्रभारी को दिया। इस अवसर पर संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता अकलेश रावत ‘ आशीष सेहलोत ‘ संगठन के झाबुआ जिला अध्यक्ष सुरेश सेहलोत ‘ रतन गणावा ‘ नरेश मुनिया ‘ मनीष डामोर ‘ शंकर बारिया ‘ राहुल सेहलोत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।