बिशप डॉ. भूरिया ने जलमाता पर्व पर समाजजनों को बुराइयों से दूर रहने की दी नसीहत

- Advertisement -

16झाबुआ। जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर ग्राम कुंडला (अंतोनपुरा) में रविवार को जल माता मरियम ग्रोटो पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के पूर्व जुलूस संत अंतोनी चर्च से निकाला गया, जिसमें सैकड़ों इसाई समुदाय के अलावा अन्य धर्मावलंबियों ने भी भाग लिया। मुख्य स्थल ग्रोटो प्रांगण में मिस्सा पूजा समारोह प्रारंभ हुआ, जिसके मुख्य याजक बिशप डॉ.बसील भूरिया थे। डॉ.बसील भूरिया ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस की तैयारियां की जा रही है, जिसमें अपने सांसारिक आवश्यकताओं के साथ हमें आध्यात्मिक तैयारियां भी करनी है। उन्होंने कहा कि माता मरियम को ईश्वर ने जो लक्ष्य दिया था उन्होंने अपने जीवन में पूर्ण किया और ईश वचन को अपनाया, हम भी इस आगममन काल में हर प्रकार की बुराइयों से दूर रहकर माता मरियम के माध्यम से प्रार्थना, निवेदन, मनोकामना ईश्वर को अर्पित करें। हर तीर्थ स्थल माता मरियम के जीवन की अद्भूत अनुभूति देता है। हम भी दया, प्रेम व परोपकार का जीवन बिताए। मिस्सा समारोह में कैथोलिक डायसिस के वीजी फादर पीटर खराड़ी, झाबुआ डीनरी के डीन फादर स्टीफन वीटी, थांदला डीनरी के डीन फादर अंतोन कटारा, कुंडला चर्च के संचालक फादर लॉरेंस, डायसिस के याजक वर्ग के अध्यक्ष फादर सिल्वेस्टर मेड़ा के साथ डायसिस के अन्य याजक वर्ग ने भाग लिया। प्रसादी वितरण झाबुआ के संत टेरेसा कॉलोनी के समाजजनों द्वारा किया गया। मिस्सा पूजा के दौरान पल्ली सचिव पास्कल भूरिया व सामुएल डामोर के दल द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा एवं सरपंच लालू भूरिया के साथ ग्राम तड़वी मौजूद थे। पल्ली परिषद के सदस्य सिस्टर्स, माता मरियम समिति के सदस्य तथा युवाओं ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन फादर अंतोन कटारा ने किया आभार पल्ली सचिव पास्कल भूरिया ने माना।