पिटोल पुलिस ने चेकपोस्ट पर पकड़ी लाखो की अवैध शराब, कंटेनर में भरकर ले जा रहे थे

May

भूपेंद्र नायक, पिटोल

जिला पुलिस कप्तान अगम जैन के निर्देशानुसार चुनाव से पहले अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए मुहिम चला रही चला रखी है। जिसके तहत आज फिर पिटोल पुलिस को फिर बड़ी सफलता आग लगी है।

मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दोपहर 1 बजे इंटीग्रेटेड बॉर्डर चेक पोस्ट के पास अवैध शराब से भरा कंटेनर गुजरात की ओर जा रहा था। जिसकी सूचना के आधार पर पिटोल चौकी के समस्त स्टाफ के साथ गुजरात पार करने से पहले ही घेराबंदी कर इस कंटेनर को अपनी हिरासत में लिया। पिटोल चौकी पर लाकर चेकिंग करने पर उसके अंदर विभिन्न ब्रांडों की करीब 450 पेटी के आसपास अवैध शराब भरी पाई गई। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में झाबुआ अनुविभागीय अधिकारी रूपरेखा यादव के साथ चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर ए एस आई सुरसीह चौहान ए एस आई शैलेंद्र शुक्ला ए एस आई अमित बघेल प्रधान आरक्षक दिलीप डावर आरक्षक अजीत आरक्षक अनसीह आरक्षक प्रेम बामनिया आरक्षक गोपाल आदि की सरहनीय भूमिका रही यह अवैध शराब किसका था कहां जा रहा था आरोपियों से पूछताछ कर विवेचना जारी है माल की कीमत और वाहन की कीमत की विवेचना की जा रही है।