डुमपाड़ा के व्यक्ति का शव ग्राम मंडली बड़ी में पेड़ से लटका मिला, पुलिस जुटी जांच में

May

भूपेंद्र नायक, पिटोल

झाबुआ जिला मुख्यालय के पास के गांव डूमपाड़ा एव झाबुआ थाना के अंतर्गत गांव पिटोल चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव माण्डली बड़ी में पिटोल से 3 किलोमीटर दूर गांव मांडली बड़ी रोड से थोड़ी दूरी पर नीम के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका पाया गया

सुबह जब भोर हुई तब लोगों ने देखा था कि एक व्यक्ति नीम के पेड़ से लटका हुआ है। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के बारे में जानकारी निकाली। मृतक की पहचान भीला पिता नानका मेडा उम्र 50 वर्ष निवासी डुम पाड़ा के रूप में हुई। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की विवेचना कर रही है।

परिजन हत्या की आशंका जता रहे

आठ बच्चों का पिता मृतक भीला के परिजनों एवं डुमपाड़ा के सरपंच रामू भाबोर के अनुसार मृतक की पत्नी अपने बच्चों और पति को छोड़कर 4 माह पूर्व मंडली बड़ी गांव के मेलास पिता झूमा डिंडोड के यहां परिवार छोड़ कर आ गई थी। उसी के साथ रहने लगी थी परंतु आठ बच्चों की परवरिश एवं परिवार वालों की देखरेख के लिए इस विषय की गंभीरता को लेकर दोनों गांव के ग्रामीण तड़वी सरपंचों ने सामाजिक पंचायत बिठाकर मृतक की पत्नी को परिजन वापस उसके घर अपने गांव डुमपाड़ा ले गए थे। परंतु 10 दिन पूर्व मृतक की पत्नी गीता वापस मंडली बड़ी मेलास के यहां आ गई थी। इसी कारण से मृतक भीला अपनी पत्नी को मिलने आया होगा परंतु पत्नी तो नहीं मिली। भीला का शव पेड़ से जरूर लटका मिला शव की स्थिति को देखते हुए धूम पाड़ा के सरपंच तड़वी एवं ग्रामीण परिवार जन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि जो भी घटना घटित हुई है मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट होगी।