श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर ध्वजा पताका रोशनी से नहाया पिटोल, बड़ी स्क्रीन पर दिखाया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाइव प्रसारण

May

पिटोल। श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर ध्वजा पताका रोशनी से नहाया पिटोल, बड़ी स्क्रीन पर दिखाया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाइव प्रसारण

पिटोल मेरा गांव मेरी अयोध्या की तर्ज पर पिटोल नगर में सात दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन किए गए जिसमें कल 22 जनवरी को अयोध्या से में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में गांव में पूरा धार्मिक माहौल में मनाया इसमें समस्त सनातनी हिंदू समाज ने धूमधाम से भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा को हिंदू धर्म की आन बान शान समझकर नतमस्तक होकर प्रणाम किया ।

बड़ी स्क्रीन लगाई गई

 इस भव्य धार्मिक आयोजन को देखने के लिए स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई जिसमें भगवान राम के अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लाइव प्रसारण दिखाया गया लोगों ने राम जी की प्रतिष्ठा के बाद राम स्तुति एवं राम आरती की।

प्रतिष्ठा के बाद निकाली गई भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा

समस्त पिटोल नगर के लोग राधा कृष्ण मंदिर पर सीधा प्रसारण देखने के लिए इकट्ठे हुए थे लोगों नेप्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमे अलग-अलग समाज के लोग अपने ड्रेस कोड के साथ चल रहे थे वहीं सभी पुरुष वर्ग ने साफा जब्बा पजामा धोती पहनी वहीं स्थल समस्त लबाना समाज की महिलाओं द्वारा अपने पारंपरिक वेशभूषा महरु को पहना था वहीं पांचाल समाज की महिलाओं द्वारा पीले और पिंक रंग की वेशभूषा अपने समाज के हिसाब से ड्रेस कोड पहनकर सर पर पगड़ी बांधकर पहली बार इस शोभायात्रा में पधारी यह शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर होते हुए संपूर्ण पिटोल नगर में भ्रमण कर वापस राधा कृष्ण मंदिर पर आकर राम आरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया।

आकर्षण का केंद्र रही शबरी मां की झोपड़ी

आजाद चौक पर पांचाल समाज की मात्र शक्तियों द्वारा बहुत ही सुंदर घास फूस की माता शबरी की झोपड़ी बनाई गई जिसके अंदर राम लक्ष्मण एवं जानकी जी के कट आउट वाली मूर्ति रखकर आकर्षक बनाया गया जो कि पूरी शोभायात्रा के लिए आकर्षण का केंद्र रही उसे झोपड़ी के पास झोपड़ी के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ सी मची रही

ढोल मंडल की थाप पर खूब नाचे लोग

आधुनिक संस्कृति के पर्याय डीजे तो है ही है परंतु इस भव्य धार्मिक आयोजन में पिटोल के आदिवासी समाज के भाइयों द्वारा होली के समय में बजने वाले ढोल एवं शादी के समय में बजाने वाली ढोल मांदल थाली भी लाई गई थी जिसके ऊपर आदिवासी शैली में लोगों ने जमकर नाच कर अपना उत्साह प्रकट किया!

लबाना समाज द्वारा किया महा भंडारे का आयोजन

पिटोल नगर में इस धार्मिक आयोजन के साक्षी बने हजारों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था पिटोल के लबाना समाज के हवेली एवं मालटोड़ी मोहल्ले के बुजुर्गों एवं युवाओं द्वारा की गई जिसमें भगवान भोलेनाथ का भोग लापसी चावल एवं कड़ी का भाव भरा भंडारा किया गया जिसमें करीब 7000 लोगों द्वारा प्रसादी ग्रहण की गई!

पिटोल हनुमान टेकरी पर मंदिर को सैकड़ो दीपक रोशनी की

पिटोल स्थित हनुमान गड़ी मंदिर पर सैकड़ो दीपक से मंदिर को सजाया गया श्री राम दीपकों से लिखा गया और हनुमान जी की आरती के बाद भव्य आतिशबाजी की गई एवं संपूर्ण पिटोल नगर में भी भव्य आतिशबाजी के साथ रात्रि 8 बजे से धार से पधारे संगीतमय सुंदरकांड के वक्ता श्री मंदीप दास वैष्णव के सुंदरकांड के बाद इस धार्मिक महाजन का समापन हुआ!

पुलिस व्यवस्था रही चौक चौबंद इस महा धार्मिक आयोजन में में पुलिस द्वारा भी अपनी कर्तव्य निष्ठा के साथ इस आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था की पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाभर और समस्त स्टाफ के साथ आसपास के गांव के कोटवारो को भी खाकी वर्दी के साथ सुरक्षा में लगाया था।