धूमधाम से निकाला भगवान तेजाजी महाराज का जुलूस, दिन भर हुए धार्मिक आयोजन

May

भूपेंद्र नायक, पिटोल

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तेजा दशमी के पावन अवसर पर बस स्टैंड  पिटोल पर स्थित स्थानीय तेजाजी महाराज के मंदिर से दोपहर 12 बजे मेवाड़ा (गारी) समाज द्वारा जुलूस निकाला गया। इस जुलूस मैं भारी संख्या में सभी समाज वर्ग धर्म के लोगों ने सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया। यह जुलूस बैंड बाजों के साथ तेजाजी से पूरे पिटोल नगर भ्रमण कर वापस तेजाजी मंदिर पर तेजाजी मंदिर पर पूर्ण हुआ।

दिनभर होता है  मन्नतो की ताती तोड़ने का काम

अगले वर्ष की  तेजा दशमी के बाद इस वर्ष की तेजा दशमी के बीच वर्ष भर में अपने मन की मुरादे को पूरी करने के लिए चाहे वह शारीरिक  रूप से बीमार हो या किसी जानवर के काटने पर हाथ पर या कमर पर रक्षा सूत्र के रूप में जो धागा बांधा जाता है उस धागे को घोडले द्वारा आज मन्नत पूर्ण होने पर भगवान तेजाजी महाराज की मूर्ति के सामने बिठाकर विधि विधान से काटा जाता है। इस धागे को ताती भी कहा जाता है लोग मंदिर में मन्नत  उतारने के लिए नारियल अगरबत्ती और के साथ अपनी मन्नत उतारते है।