परवलिया में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की शाखा का शुभारंभ

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक का शुभारंभ शनिवार को धूमधाम से परवलिया में किया गया। हालांकि बैंक शुरु हुए एक साल हो गया लेकिन आज बैंक भवन का औपचारिक शुभारंभ किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में केव्ही राघवेंद्र व विशेष अतिथि के रुप में सुधीर चौधरी, महाप्रबंधक क्षत्रिय वीवी मिश्रा के आतिथ्य मे शुभारंभ हुआ सर्वप्रथम सुसज्जित बैंक भवन का रिबिन काटकर प्रवेश किया फिर सभी अतिथि मंचासीन हुए जहां साईंश्री एकेडमी परवलिया स्कूल की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि राघवेंद्र ने बताया कि बैंक आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। आप अपने व्य्वसाय के ऋण ले व समय पर किश्त भरे इस अवसर प्रबंधक वीवी मिश्रा ने बताया कि यहां सन् 1982 में बैंक की शाखा थी लेकिन लगातार बैंक को इस शाखा से कोई लाभ अर्जित नहीं हुआ जिससे शाखा बंद करनी पड़ी। अब सभी ग्रामवासियों से आशा है कि आप बैंक के संचालन में हमारा सहयोग दे। विशेष अतिथि चौधरी ने भी विचार व्य्कत करते हुए सभी को बैंकिंग सुविधा लेने की बात कही। शुभारंभ अवसर पर बैंक के भवन के मालिक व कम समय मे अच्छे भवन को बैंक के लिए तैयार करने के लिए गांव के गोपाल पाटीदार का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा शॉल-श्रीफल भेंट कर किया गया। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी देसाई, चौरडिया, गौरव समेत गाव के कइ गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्यास ने किया व आभार शाखा प्रबंधक वरदीचंद्र गेहलोत ने माना।