नवीन ग्राम पंचायत में शामिल करने को लेकर कलेक्टर से लगाई ग्रामीणों ने गुहार

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
झकेला पंचायत के अंतर्गत आने वाले झेरावडिया, टीचकिया छोटीखरडू और झकेला की जनसंख्या करीब 3 हजार 440 है। झकेला की जनसंख्या करीब 1920 है और झेरावडीया, टीचकिया और छोटीखरडू की मिला कर 1520 जनसंख्या हैं। जनगणना के अनुसार निर्वाचन 2019 अन्तर्गत नवीन पंचायत का गठन किया गया हैं, जिसमें झेरावडिय़ा को नवीन पंचायत का गठन किया गया है। अब बात यह है कि नवीन पंचायत नहीं बनाया जाए जिसे रोकने की कोशिशें जारी है। पंरतु गांव झेरावडिया, टीचकिया और छोटीखरडू के ग्रामीण रमेश सिंगार, मूनसिंग अजनार, जोगा वास्केल, कसरू वास्केल, कीडिय़ा डामोर, ग्राम टिचकिया के अमरू डामोर, धीरसिंह डामोर, मुलिया सिंगार एवं अन्य ग्रामीणों ने लामबंद होकर एक शिकायती आवेदन कलेक्टर कलेक्टर प्रबल सिपाहा की जनसुनवाई में देकर गुहार लगाई है कि हमें नवीन पंचायत झेरावडीया में जोड़ा जाए इसके लिए तीनों ग्राम के बाशिंदे इसके लिए पूरी तरह से सहमत है। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें नवीन ग्राम पंचायत में शामिल नहीं किया जाता है तो वे आगामी चुनावों में मतदान नहीं करेंगे। गौरतलब है कि कलेक्टर ने नवीन पंचायत का प्रस्ताव बनाकर पारित करने के आदेश दिए हैं जिसे स्थाई जनप्रतिनिधि रुकवाने में जुटे हुए हैं।

)