डिवाइडर पर ट्राला पलटी खाया, इंदौर-अहमदाबाद मार्ग हुआ अवरुद्ध

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल

पिटोल से 5 किमी दूर पांच  का नाका  घाट पर में आज सुबह 6 बजे अहमदाबाद से भोपाल जा रहा ट्राला रोड पर बने गड्ढे में कूदने की वजह से असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया बावड़ी फाटा एवं पांच का नाका के बीच 500 मीटर में केवल टू लेन रोड हैं जिस में जगह-जगह खड्डे बने हुए हैं जिससे आए दिन छोटे बड़े वाहनों को नुकसान होता है इसी कड़ी में आज सुबह ट्राला जीजे 01 dx 74 93   घाट के ऊपर पांच के नाचे के घाट के ऊपर असंतुलित होकर विच रोड के डिवाइडर से टकराया और पलट गया जिसमें ट्राले में भरी शीतल पेय  माजा मैंगो की पेटियां टूटकर रोड पर बिखर गई जैसे आसपास के ग्रामीणों को पता चला कि मजा मैंगो की गाड़ी पलट गई है तो ग्रामीणों ने माझा के लूटने के लिए अफरा-तफरी मच गई जैसे ही पुलिस चौकी प्रभारी श्री भीम सिंह सिसोदिया को सूचना मिली दो मैं दल बल के अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति  को नियंत्रण में किया

 आए दिन होते हैं यहां पर हादसे

 राष्ट्रीय राजमार्ग अहमदाबाद से बेतूल पर राजगढ़ के पास रोड ठेकेदार टोल वसूलने की तैयारी में लगे हुए हैं परंतु जगह-जगह रोड खराब हो रहा है रोड का अधूरा निर्माण हुआ है उनकी सुध कोई नहीं ले रहा है बरसात से पूर्व पिटोल बॉर्डर से राजगढ़ के बीच में रोड क्रॉसिंग पर जहां जहां भी डामरीकरण किया था और डामर उखड़ चुका है वहीं खेड़ी में बने नाले की स्थिति यह है दोनों तरफ से रोड दब जाने की वजह से नाला का भाग ऊपर आया है वहां भी आए दिन दुर्घटनाएं हुई जिसके परिणाम स्वरूप नाले के पास अभी रोड ब्लॉक कर दिया गया अभी खेड़ी से मोद खखरा तक तक का एक ही तरफ से दोनों तरफ के वाहनों की आवाजाही हो रही है जिससे भी दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है पांच का नाका तक टू लेन रोड है वहीं फुल माल की स्थिति भी यही है एवं झाबुआ से राजगढ़ से मछलियां घाट में भी अभी तक टू लेन ही रोड है जिसे केंद्र सरकार न जाने कितने लोगों की जान लेकर पूरा करेगी केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इस राष्ट्रीय राज्य मार्ग को  पूर्ण कर सुचारू रूप से बनाएं एवं संचालित करें

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया ड्राइवर को गाड़ी इतनी तरफ बुरी तरह से पलट पलटी खाई थी कि गाड़ी के सभी टायर उल्टे हो गए थे गाड़ी के स्टेरिंग एवं सीट के बीच म ड्राइवर फस गया था जिसे जेसीबी एवं जैक की मदद से पुलिस एवं ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला एवं जिला चिकित्सालय झाबुआ भेजा वहां अभी उसकी हालत ठीक है