टूर्नामेंट में हुआ बड़ा उलटफेर; जानी-मानी 5 स्टार पेटलावद को हराकर बड़नगर पहुंची सेमीफायनल में

- Advertisement -

https://www.facebook.com/328602534013298/videos/1304853819885245/

https://www.facebook.com/328602534013298/videos/3666925633403669/

https://www.facebook.com/328602534013298/videos/3675972015815804/

https://www.facebook.com/328602534013298/videos/3542688799118081/

https://www.facebook.com/328602534013298/videos/423431872261839/

सलमान शेख@ झाबुआ Live
पेटलावद। क्रिकेट अनिश्चितताओ का एक खेल है इसमें कभी-कभी ऐसे उलटफेर होते है जिसे कभी कोई दर्शक सोच भी सकता। ऐसे उलटफेरो में मजबूत टीमो को हमेशा हार का सामना करना पड़ता है।
ऐसा ही एक बड़ा उलटफेर आज शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हो रहे टेनिस बाल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में देखने को मिला है। जिसमें जो दर्शको की सोच से परे थी उस टीम ने जीत हासिल की। अभी तक लीग मैचो में दर्शको की पसंदीदा टीम 11 स्टार पेटलावद, सरदारपुर, मार्निंग क्रिकेट, जोबट, करवड़ आजाद क्लब, लेटगांव, रतलाम आदि ऐसी कई टीमे है जिन्हे इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद आज शनिवार को अंतिम सेमीफायनलिस्ट टीम के लिए हुए क्वाटर फायनल मुकाबले में बड़नगर ने पेटलावद की जानी-मानी 5 स्टार टीम को बड़े अंतर से शिकस्त दे डाली। हालांकि दर्शको के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी शाहीद, वसीम, पीडी, आजम अलग-अलग टीमो में खेल रहे है और सेमीफायनल और फायनल मुकाबलो में खेलते नजर आएंगे।
आज यह हुए मुकाबले-
आज पहला मुकाबला गड़वाड़ा और रतलाम के बीच खेला गया, जिसमें रतलाम ने जीत हासिल की। इसके बाद बड़नगर और मेघनगर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बड़नगर ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर इस मैच में जीत हासिल करकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इस मैच के बाद डीआरपी लाईन झाबुआ और करवड़ सचिन स्पोर्ट्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें झाबुआ ने जीत दर्ज की। इसके बाद लीग का अंतिम मुकाबला 5 स्टार पेटलावद और कालीदेवी के बीच खेला गया। इस मैच ने 5 स्टार ने अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर कालीदेवी को हरा दिया। हालांकि कालीदेवी की ओर से कीपर के रूप में आए दिव्यांग गुड्डू ने सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद बड़नगर और रतलाम के बीच मुकाबला हुआ, इस मुकाबले में बड़नगर ने जीत हासिल कर क्वाटर फायनल में प्रवेश किया। इसके बाद झाबुआ और 5 स्टार के बीच मुकाबला खेला गया, इसमें 5 स्टार ने आसानी ने जीत दर्ज कर ली। इसके बाद क्वाटर फायनल मुकाबले में बड़नगर ने 8 ओवर में 5 स्टार को 133 रनो का विशाल लक्ष्य दे दिया, इसमें बड़नगर के अर्जुन और विशाल ने अर्धशतक लगाया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी 5 स्टार टीम मात्र 55 रन ही बना सकी और बड़नगर ने बड़ा उलटफेर कर अंतिम सेमीफायनलिस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।
पूर्व विधायक आएगी समापन में-
कल रविवार सुपर संडे को सुबह 11 बजे से टूर्नामेंट के 2 सेमीफायनल और फिर उसके बाद फायनल मुकाबला खेला जाएगा। फायनल मुकाबले के बाद टूर्नामेंट का समापन होगा। जिसमें विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री और पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, युवा समाजसेवी दीपक निमजा शिरकत करेंगे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम आईएएस शिशिर गेमावत, एसडीओपी सोनू डावर, नपं अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष हेमंत भट्ट रहेंगे। इसके साथ ही अतिथि के रूप में टीआई संजय रावत, आबकारी उपनिरीक्षक जयश्री वर्मा, बीएमओ डाॅ. एमएल चौपड़ा रहेंगे। वहीं संचालनकर्ता और कामेंट्रियेटर की भूमिका भरत चौधरी, पटवारी यश रामावत, अनिल चौधरी और दिनेश पड़ियार निभाएंगे।
2 सेमीफायनल और टूर्नामेंट का मुकाबला-
गौरतलब है कि पूर्व विधायक सुश्री भूरिया के विशेष सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में पहले मेघनगर, फिर एमपी वारियर्स और उसके बाद छोटे से गांव चापानेर की आदिवासी ग्रुप टीम सेमीफायनल में पहुंच चुकी है। सुबह 11 से इस टूर्नामेंट के 2 सेमीफायनल मुकाबले और उसके बाद टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला कराया जाएगा। पहला सेमीफायनल मुकाबला मेघनगर और एमपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला चापानेर और बड़नगर के बीच खेला जाएगा। इसकी तैयारियां आयोजक द्वारा अंतिम दौर में की जा रही है। ग्राउंड को तीन कड़े मुकाबलो द्वारा फिर से तैयार किया जा रहा है। दर्शको के बैठने की व्यवस्था समिति व पानी की व्यवस्था बखूबी की जा रही है। समिति के सदस्यो ने एक दिन पूर्व ग्राउंड रिपेयर से लेकर विकेट सही करने का कार्य किया। इसके बाद अतिथियो के बैठने के लिए एक मंच की व्यवस्था की गई।
टूर्नामेंट में ये देंगे विजेताओ को पुरस्कार-
शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के मैदान पर होने वाले टूर्नामेंट में प्रथम पुरूस्कार पेटलावद की पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया की ओर से 41 हजार रूपए, द्वितीय 21 हजार रूपए युवा समाजसेवी दीपक निमजा की ओर से दिया जाएगा। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज (2,500) वार्ड 5 के पार्षद कमलेश लाला चैधरी, बेस्ट बालर टूर्नामेंट (2,100) भाजपा मण्डल मंत्री दीपक राठौड़, मैन ऑफ द मैच फायनल (1,500) भाजपा मण्डल महामंत्री संजय कहार,, मैन ऑफ द मैच सेमीफायनल 1 (1,500) लोकू परिहार, मैन आॅफ द मैच सेमी फायनल-2 (1500) पूर्व पार्षद व भाजपा नेता शंकर राठौड़, बेस्ट केच (1,000) कमलेश परमार, बेस्ट बेट्समेन टूर्नामेंट (1,100) पूर्व भाजपा जिला मंत्री सोनिया ओसारी, बेस्ट फील्डर टूर्नामेंट (1000) वार्ड 14 पार्षद किर्तीैश चाणोदिया, बेस्ट सिक्स टूर्नामेंट (1100) श्रीमती कांता निलेश मीणा की ओर से, बेस्ट हूटर (500) झाबुआ लाइव न्यूज चैनल की ओर से रखे गए है।