झाबुआ जिले कोरोना हो रहा बेकाबू, संक्रमण फैलने की रफ्तार हुई तेज, 85 नए कोरोना के कैस …

- Advertisement -

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
भले ही जिले में आज से कोरोना कर्फ्यू लग गया हो, लेकिन दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के मामलो में गिरावट आने की बजाय तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जो कि पूरे जिलेवासियों के लिए डराने वाली ख़बर है।
जी हां, आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में जिले में 85 नए कोरोना के कैस सामने आए है, जो कि चिंता का विषय बने हुए है। इसी के साथ ही जिले में कुल 796 एक्टिव केस हो गए हैं। वही आज तक जिले में 4504 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। जिले में कोरोना के कारण हालात लगातार भयावह बने हुए हैं।

झाबुआ Live अपील करता है कि सभी अपने घरों में रहे, सुरक्षित रहे।। मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाए रखे, जिससे जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना की दूसरी लहर की यह चेन टूट सके। नही तो हमारी एक लापरवाही हमें कहां ले जाकर छोड़ेगी यह दूसरे जिलों के हालात देखकर ही हम सभी समझ सकते है।