झमाझम बारिश के बाद दो ग्रामीणों के कच्चे मकान गिरे

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
खरडूबड़ी में पिछले दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश से दो किसानों के मकान धराशायी हो गए। ग्राम खरडूबड़ी के मंगलकुई के पास रहने वाले पीदु पिता प्रेमा जामनिया का कच्चा मकान बारिश के चलते भरभराकर गिर पड़ा, जिसमें रखा करीब 12 क्विंटल गेहंू रखा था और मकान गिरने से गेहूं खराब हो गया तथा घर में बच्चे सोए थे जिन्हें मामूली चोट आई तो वहीं मवेशियों को भी ग्रामीणों ने सतर्कता के साथ बाहर निकाला। इसी तरह ग्राम के हेमचंद पिता कालू सिंगार का कच्चा मकान धंस गया जिसमें रखे घरेलू सामान खराब हो गया और व बच्चों को मकान से सकुशल बाहर निकाला जिनमें मामूली खरोंच आई है।
)