जिला प्रशासन ने रेलवे को सौंपी झाबुआ-रामा और पेटलावद की शासकीय भूमि …

- Advertisement -

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देशानुसार शासन की स्वीकृति के उपरांत अपर कलेक्टर एसपीएस चौहान के द्वारा उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) द्वितीय इंदौर उनकी मांग के अनुसार नई बड़ी रेलवे लाइन दाहोद इंदौर बरास्ता (झाबुआ-धार-पीथमपुर) परियोजना के अंतर्गत झाबुआ जिले की तहसील पेटलावद, रामा और झाबुआ के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में स्थित शासकीय भूमि को आवंटित किया गया है। इन भूमियों में ग्राम चन्द्रगड़, ग्राम सेमलिया, ग्राम टोडी, ग्राम रूपारेल, ग्राम रंगपुरा, ग्राम परवट और ग्राम डूंगरालालू शामिल है। वर्तमान में शासकीय भूमि को रेलवे को देने के संबंध में कोई प्रकरण लंबित नहीं था। अभी तक इस भूमि के आवंटन सहित तहसील झाबुआ रामा एवं पेटलावद के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की कुल शासकीय भूमि का रकबा 170.715 हेक्टेयर भूमि रेलवे को आवंटन करते हुए भूमि पश्चिम रेलवे रतलाम और इंदौर को हस्तांतरित कर दी गई है।