“ग्रामीण युवा समन्वयक के कार्यालय का किया गया शुभारंभ”

- Advertisement -

रीतेश गुप्ता/ थांदला

खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल गतिविधियां व अन्य गतिविधियां संचालित करने के उद्देश्य से प्रत्येक विकासखंड स्तर पर ग्रामीण युवा समन्वयक का कार्यालय उत्कृष्ट विद्यालय पर स्थापित किया जाना था, जिससे ग्रामीण युवा समन्वयक के द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा सके एवं खेल विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई खेल सामग्री के रख-रखाव हेतु संचालन किया जा सके, इसी तारतम्य में आज युवा समन्वयक थांदला के कार्यालय का शुभारंभ स्थानीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय पर किया गया, इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप नारायण श्रीवास्तव, बालक उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार धानक, कराते एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष कमल सोलंकी, मार्शल आर्ट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के ब्रांड एंबेसेडर व रतलाम जिला कराते कोच बलवंतसिंह देवड़ा, कराते एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष कमल सोलंकी, वरिष्ठ पीटीआई कालूसिंह भूरिया, जगत शर्मा, राकेश भूरिया, बालमुकुंद शर्मा, खेल और युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक नितिन डामर, रामा समन्वयक सूर्यप्रतापसिंह कराते प्रशिक्षक, रोहित बर्मन, सुखराम मुणिया, उदयसिंह गरवाल, कु. ज्योति भदालें, कु. तनीषा भाबर, कु. ममता खराड़ी सम्मिलित हुए l