मोटरसाइकल पर बकरी चुराकर ले जा रहे चोरों को गांव वालो ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

- Advertisement -

गौरव कटकानी, कालीदेवी

कल शाम करीब 6.30 बजे कालीदेवी से 6 किलोमीटर दूर ग्राम सदावा निवासी कांजी भाबर एवम उसकी पत्नी घर के बाहर बैठे थे एवम कांजी का पुत्र रेवन पिता कांजी भाबर अपनी बकरियों को चराने के लिए अपने घर से थोड़ी दूर जंगल में ले गया था ।

कुछ देर के बाद 2 बाइक पर 4 लोग सवार होते हुए सदावा जंगल की तरफ से आए( 1 मोटरसाइकल पर 2 लोग और बीच में 2 बकरी और 1 मोटरसाइकल पर 2 लोग और एक बकरी लेकर जा रहे थे की तभी कांजी की पत्नी सत्तूबाई की नजर बकरियों पर पड़ी जो दोनो बाइक सवार द्वारा चोरी कर के ले जाई जा रही थी । तभी सत्तूबाई ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे कांजी भाबोर , जेबू पिता पुनिया डिंडोर , अखलेश पिता जेबू व अन्य गांव वालो की मदद से उक्त दोनों बाइक का पीछा किया उक्त 2 बाइक चालको मैं से 1 बाइक पर 2 लोग और 2 बकरी और 1 पल्सर बाइक बिना नंबर की ग्राम हिम्मतगढ़ के समीप अपनी बाइक से गिर गए जिन्हें गांव वालो ने पकड़ लिया व 1 बाइक सवार 1 बकरी को लेकर भागने में सफल रहा । पकड़े गए बदमाशो से जब उनका नाम पता पूछा गया तो जो मोटरसाइकल चला रहा था उसने अपना नाम मुकेश पिता मोतेसिंह सिंगाड़ उम्र 25 वर्ष निवासी चोटियाबायडा बोरी एवम उसके साथ जो बकरियों को पकड़ कर बैठा था उसने अपना नाम मुनसिंह पिता जेराम सिंगाड़ उम्र 35 वर्ष निवासी तेजरिया पारा को होना बताया । तथा जो 2 लोग भाग निकले उनके नाम भावसिंह उर्फ भाऊ पिता बूटसिंह पचाया निवासी तेजरिया पारा एवम उसके दूसरे साथी का नाम नहीं पता होना बताया । गांव वालो की मदद से दोनो चोरों को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी , सूचना मिलते ही कालीदेवी पुलिस ग्राम हिम्मतगढ़ जंगल पचुही और दोनो आरोपी तथा 2 बकरी एवम 1 पल्सर बाइक बिना नंबर की कालीदेवी थाने पर लाया गया । कालीदेवी पुलिस ने भारतीय दण्ड सहिता 1860 की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनो आरोपी को हिरासत में लिया है । क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा वाहनों की लगातार चेकिंग की मुहिम भी चलाई जा रही है । उसी कड़ी में कल बकरी चोरी की घटना में जब्त बाइक की भी कालीदेवी पुलिस जांच कर रही है हो सकता है कही ये बाइक कही से चोरी कर इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने के लिए तो इस्तेमाल नहीं की जाती है । यह जांच का विषय है । कार्यवाही में थाना प्रभारी हिरूसिंह रावत , स.उ.नि. उमेश पुरोहित, प्र.आर योगेंद्रसिंह मावी , प्र.आर सुबेसिंह डुडवे , प्र.आर संतोष चौहान , आर. अरविंद , आर. जितेंद्र हरवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।