अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कालीदेवी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

- Advertisement -

गौरव कटकानी, कालिदेवी

लगातार हो रहे अवैध शराब के परिवहन को लेकर कालीदेवी थाना प्रभारी द्वारा बीती रात मैं अवैध शराब के परिवहन होने के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई ।

 

प्राप्त जानकारी अनुसार कालीदेवी थाना प्रभारी को रात्रि में करीब 2.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी की एक आयशर वाहन क्रमांक mp 13 gb 5443 इंदौर तरफ से आ रहा है और गुजरात की ओर जा रहा है जिसमे अवैध शराब भरी हुई है । कालीदेवी पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कालीदेवी बस स्टैंड पर वाहनों की चेकिंग के लिए प्वाइंट लगाया गया । पुलिस को मुखबिर द्वारा बताई गई गाड़ी राजगढ़ की ओर से आती हुई दिखाई दी जिसे कालीदेवी पुलिस ने रुकवा कर तलाशी ली तलाशी लेते वक्त गाड़ी के चालक से पूछताछ की गई तो उसने गाड़ी में दिलखुश सुपारी होना बताया गया , जब उक्त आयशर वाहन को कालीदेवी थाने पर लाकर अच्छे से चैक किया तो पुलिस को सुपारी के बोरो के नीचे किंगफिशर बीयर के पेटियां होना पाया गया । चालक द्वारा दोनो माल का कोई बिल नहीं होना बताया गया । गाड़ी में जो शराब थी वह संभवतः गुजरात ले जाई जा रही थी । सुपारी के लगभग 100 बोरो के नीचे शराब भरी हुई थी । पुलिस ने गाड़ी जब्त कर वाहन चालक अंतर पिता मोहनलाल सिसोदिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खजुरिया थाना हातोद जिला इंदौर की खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । जब्त मशरूका मैं किंगफिशर बीयर टीन की 370 पेटी प्रत्येक पेटी में 24 टीन कुल 4440 बल्क लीटर जिसकी कीमत 13,32,000 रुपए , सुपारी ( गुटखा ) 100 बोरे जिसकी कीमत 7,00,000 रुपए एवम आयशर वाहन जिसकी कीमत 20,00,000 रुपए कुल 40,32,000 रुपए की मशरूका जब्त की ।

इनका रहा सहयोग

कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर , ए. एस.आई अशोक चौहान , प्र. आर योगेंद्र मावी , प्र.आर संतोष चौहान , प्र.आर सुबेसिंह डुडवे , आर. जितेंद्र हरवाल , आर. कृष्ण , आर. दिलीप , आर. सवेसिंह बामनिया आर. राजेंद्र चौहान का सहयोग रहा ।