बड़वानी के व्यापारी का अपहरण करने वालों को कल्याणपुरा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, नही मिला अपहृत व्यापारी

- Advertisement -

दीपक जैन, कल्याणपुरा

एक व्यापारी का अपहरण करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। हालांकि आरोपियों के पास से व्यापारी नहीं मिला। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

16 एवं 17 जून की रात्रि करीब 1:00 बजे कंट्रोल रूम झाबुआ द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि जिला बड़वानी के थाना खेतिया से किसी व्यापारी को अपहरण कर पेटलावद के रास्ते करवड़ होते हुए रतलाम ले जाया जा रहा है। वाहन अर्टिगा है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 13 सीई 2994 सफेद रंग की है। जिसमें किडनैपर एवं अपहरणकर्ता व्यक्ति बैठा है। सूचना पर झाबुआ पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग लगाई गई तथा लोकेशन को ट्रेस करते हुए करवड रोड तरफ जाना ज्ञात हुआ। करवड़ में भी चेकिंग पॉइंट लगाया गया तथा बाकी पेटलावद, कल्याणपुरा मोबाइल सारंगी मोबाइल द्वारा पीछा किया गया, करवड़ में घेराबंदी कर अरर्टिगा गाड़ी सफेद रंग की  MP13 सी 2994 कार से दिनेश पिता प्रभु लाल चौधरी निवासी नागदा ,आशीष पिता राजू कल्याण निवासी नागदा, योगेश पिता कैलाश चंद्र भाटी निवासी नागदा ,राजपाल पिता ईश्वर सिंह चंद्रावत निवासी नागदा, गौरव पिता नरेश राव बोरकर निवासी नागदा ,सुमित पिता दीपक निवासी नागदा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों में अपहरणकर्ता के संबंध में पूछताछ करने पर छह व्यक्तियों में से नहीं होना बताया जिसे अपहरण करने के बाद केवड़िया गुजरात में छोड़ना बताया है। इस संबंध में एसडीओपी राजपुर जिला बड़वानी एवं एसडीओपी पेटलावद जिला झाबुआ को अवगत कराया गया है तथा पकड़े गए व्यक्तियों को सुरक्षार्थ चौकी करवड से थाना कल्याणपुरा ले जाया जा रहा है, एसडीओपी राजपुर रोहित अलावा द्वारा बताया गया कि उनकी टीम खेतिया बड़वानी से रवाना हो गई है जो थाना कल्याणपुरा आकर पकड़े गए।

अपहरणकर्ता व्यक्तियों को पकड़ने में सराहनीय योगदान थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरीक्षक अनिल बामनिया ,चौकी प्रभारी सारंगी राम सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक भगत सोलंकी481, आरक्षक महिपाल 6 67,सैनिक मनजीत 74,चौकी करवट से चौकी प्रभारी रुकमणी अहिरवार प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह चौहान 272 ,आरक्षक रवि 478, सैनिक नाथू सिंह62, थाना पेटलावद से सब इंस्पेक्टर नरेश निनामा, आरक्षक शाहरुख खान376, आरक्षक राहुल 191, आरक्षक रवि 559,आरक्षक सुरेश 382 ,सैनिक प्रेम सिंह 282, सैनिक सत्यनारायण 49, का विशेष योगदान रहा है।