कल्याणपुरा में हुआ दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का समापन

- Advertisement -

दीपक जैन/कल्याणपुरा
भाजपा कल्याणपुरा मण्डल प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन के सत्र का शुभारंभ व प्रथम सत्र वक्ता के रुप में झाबुआ जिले के भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शेलेश दुब्बे जी ने सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन सरंचना में हमारी भूमिका विषय पर उध्बोधन दिया सत्र कार्यक्रम के अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यकर्ता ईश्वरदास बैरागी भगोर ने की द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में जिले के भाजपा जिला महामंत्री आदरणीय श्यामा जी ताहेड ने पिछले छः सालो में हुए अन्त्योदय प्रयत्न विषय पर उध्बोधन दिया द्वितीय सत्र की अध्यक्षता जिले के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र भाबोर जी ने,,तृतीय सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में जिले के भाजपा महामंत्री आदरणीय प्रवीण सुराणा जी ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां विषय पर उद्धबोधन दिया सत्र की अध्यक्षता जिला पंचायत सद्स्य मेग्जी भाई अमलियार जी ने की, प्रशिक्षण वर्ग के चौथे सत्र में जिले के आईटी सेल संयोजक अर्पित जी कटकानी ने शोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग विषय पर उद्धबोधन दिया सत्र की अध्यक्षता मण्डल के कार्यलय मंत्री हरीश जी चौहान ने की।
प्रशिक्षण सत्र के समापन पूर्व पाचवे सत्र के मुख्य वक्ता के रुप में जिले के पूर्व सी.सी.बी के अध्यक्ष गोरसिंग जी वसुनिया जी ने भाजपा का इसिहास विषय पर उध्बोधन दिया सत्र की अध्यक्षता कल्याणपुरा मण्डल के वरिष्ठ कार्यकर्ता पुनिया जी धाक ने की, कल्याणपुरा मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओ ने प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले से प्रथम दीन व द्वितीय दिन पधारे समस्त वक्ताओं का आभार व्यक्त कर मण्डल प्रभारी सोमसिंग सोलंकी,अध्यक्ष भरत सिंह राठौर मंडल महामंत्री प्रकाश राठौर,धुमसिंग निनामा ,मीडिया प्रभारी प्रकाश चौहान के साथ साथ मण्डल के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम बड़े भाग्यशाली कार्यकर्ता है जो हमे भाजपा का कार्यकर्ता बनने व प्रशिक्षण प्राप्त कर देश धर्म समाज की सेवा हेतु चुना सभी प्रशिक्षण प्राप्त करता कार्यकर्ताओ ने आजीवन भाजपा पार्टी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर साथ चलेंगे ओर कल्याणपुरा मण्डल को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने की शपथ ली प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओ ओर मण्डल पदाधिकारियों ने फूल माल पहनाकर ढोल तासो के साथ नगर भृमण किया, कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग सत्र का आभार मण्डल के उपाध्यक्ष बहादुर मालिवाड़ जी ने माना जिले से युवामोर्चा जिलाध्यक्ष भानु जी भूरिय,मण्डल प्रशिक्षण प्रभारी सोमसिंह सोलंकी मण्डल अध्यक्ष भरत सिंह राठौर सत्र का संचालन मण्डल महामंत्री ने किया प्रकाश राठौर कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मेग्जी भाई अमलियार, दिनेश जी मोरी रामचंद्र भाबोर, धुमसिंग निनामा, गुला जी खराड़ी,अशोक जी वर्मा,अनसिंग जी मकवाना,गोपाल कटारा, दिनश भूरा,मोहनसिंह भूरिया,बहादुर मालिवाड़,रामसिंग भूरिया जी भूरा भगत,गुलाब बावडिया,शंकर जी मेरावत,भारत राठवा,गोपाल निनामा,कालू जी गुंडिया, कालू निनामा,हरीश चौहान ,दलिया बारिया,पुनिया जी धाक,पप्पू निनामा, केगु निनामा,संदीप पीपाड़ा,पप्पू निनामा जी उक्त जानकारी कल्याणपुरा मण्डल मीडिया प्रभारी प्रकाश चौहान ने दी