कबड्डी का जादू सिर चढ़कर बोला, 16 टीमों ने दिखाया दम

- Advertisement -

झाबुआ, एजेंसीः नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा आयोजित प्रखण्ड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता उत्कृष्ट शासकीय उचतर माध्‍यमिक विद्यालय पेटलावद में आयोजित की गई जिसमें पेटलावद विकासखण्ड के युवा मण्डलों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में कुल 16 गांवो के 16 युवा मण्डलों की टीमों ने भाग लिया साथ ही रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में

  1. करम्दीखेड़ा युवा मण्डल
  2. खेरिया युवा मण्डल
  3. झोसर युवा मण्डल
  4. पन्नास युवा मण्डल
  5. अलस्या खेड़ी युवा मण्डल
  6. रूपगढ युवा मण्डल
  7. उन्नाई युवा मण्डल
  8. झोसर मतापाड़ा युवा मण्डल
  9. असालीया युवा मण्डल
  10. टेमरिया युवा मण्डल
  11. अनन्त खड़ी युवा मण्डल
  12. बेड़दा युवा मण्डल
  13. झावलीया युवा मण्डल
  14. पांचपीपलीया युवा मण्डल
  15. भमती युवा मण्डल
  16. गंगाखेड़ी युवा मण्डलो ने भाग लिया

कबड्डी प्रतियोगिता में झोसर युवा मण्डल प्रथम एवं खोरिया युवा मण्डल द्वितीय स्थान पर रहा। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में खोरिया युवा मण्डल प्रथम रहा एवं झोसर युवा मण्डल द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री पिटर रेबेलो द्वारा पुरूस्कार में ट्राफी दी गई।

2

उप विजेता टीम को जिला युवा समन्वयक श्री करणसिंह सोनगरा द्वारा पुरूस्कार में ट्राफी दी गई। प्रतियोगिता मे श्री योगेन्द्र पुरोहीत जी निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ किशोरावस्था स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी श्री रघुनंदन पाटीदार, एडोल्सेन्ट पियर वॉलीन्टर हेमराज गणावा व बाबूसिंह मैड समर्थन संस्था के जिला तकनीकि सहजकर्ता श्री मनीष शर्मा ब्लॉक तकनीकि सहजकर्ता खुमानसिंह कटारा व प्रमोद भाबोर का विशेष सहयोग रहा।

अन्त में जिला युवा समन्वयक ने सभी प्रतिभागियों, नेहरू युवा केन्द्र स्टाफ व मुख्य अतिथि व स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया एवं विजेता उपविजेता टीम को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी गई।