आदिवासी अंचल में योग शिविर का आयोजन

- Advertisement -

हितेन्द्र पंचाल,मदरानी

रम्भापुर समीप ग्राम पिपलौदा छोटा में चल रहे पांच दिनी 16 फरवरी से 20 फरवरी तक योग शिविर के दौरान पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे हुए आचार्य विश्वामित्रार्य के कुशल नेतृत्व में सभी आदिवासी भाई निशुल्क योग प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं आचार्य जी ने बताया कि योग शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी है क्योंकि योग से सर्वांगीण शरीर का विकास होता है पूर्ण रूप से शरीर में रक्त मांस मज्जा हड्डी एवं सूत्र आदि का निर्माण सुचारू रूप से होता है अगर शरीर को कुपोषण से बचाना है तो योग व प्राणायाम से कुपोषण से बचा जा सकता है आजकल बहुतायत में आदिवासी अंचल जिला झाबुआ में लोग कुपोषण व दुर्बलता का शिकार होते जा रहे हैं भोजन पर्याप्त मात्रा में मिल नहीं पाता है और संतुलित आहार दुर्लभ हो जाता है जिसके कारण कई प्रकार के शरीर में बीमारियां उत्पन्न हो जाती है यदि योग ने किया जाए तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है योग से ब्लड सरकुलेशन तथा शरीर के सभी पार्ट्स सुचारू रूप से काम करना प्रारंभ कर देती है अतः योग मनुष्यों के लिए बहुत ही उपयोगी है आज के योग शिविर में माननीय नरेंद्र सिंह पारगी , महेश पारगी कोपन पारगी तेर सिंह पारगी कषन गणावा दिलिप पारगी आदि ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ कर योग व प्राणायाम की है इस कार्यक्रम का समापन  20 फरवरी सुबह 9 बजे आयुष्काम महायज्ञ के साथ किया जाएगा।
)