आटे की बोरियों की आड़ में किया जा रहा था शराब का अवैध परिवहन, इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर पुलिस ने धरदबोचा

- Advertisement -

झाबुआ डेस्क। दाहोद एलसीबी पुलिस ने मध्य प्रदेश इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए एक आईसर वाहन से 200 पेटी अवैध शराब की जप्त की है। आटे की बोरियों की आड़ में अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा था।

सूचना मिलने पर एलसीबी टी आई संजय गामती ने चेक पोस्ट पर आईसर की तलाशी ली तो उसमें रखी आटे की बोरियों में अंग्रेजी शराब छिपाई हुई थी। वाहन में 68 बोर आटे के भरे हुए थे जिसमें 10.56 लाख की विदेशी शराब भरी हुई थी। 200 पेटी में कुल 4500 बोतले थी। वाहन का चालक झाबुआ जिले के राणापुर तहसील का सचिन पांचाल बताया जा रहा है। दाहोद क्राइम ब्रांच की टीम अब मामले की जांच कर रही है।